घर पर ऐसे बनाएं शिकाकाई शैम्पू, बाल होंगे घने और काले

घर पर ऐसे बनाएं शिकाकाई शैम्पू, बाल होंगे घने और काले
X
आज हम आपको घर पर शिकाकाई शैम्पू बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जो आपके बालों की समस्या का समाधान तो करेगा ही, इसके साथ साथ आपके बालों को घना और काला भी करेगी।

लोगों के गलत लाइफस्टाइल और खानपान का असर उनके बालों और स्किन पर भी पड़ता है। ऐसे में महिलाओं को हेयर फॉल, बाल झड़ने की परेशानी होने लगती है। ऐसे बाल आपकी खूबसूरती को कम करने के साथ आपके आत्मविश्वास को भी कम करते हैं। वहीं महिलाएं इस परेशानी से निजात पाने के लिए तरह तरह के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। वहीं इन प्रोडक्ट में कैमिकल पाए जाते हैं, जो कि बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप घर पर बने शैम्पू को यूज कर सकते हैं। आज हम आपको घर पर शिकाकाई शैम्पू बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जो आपके बालों की समस्या का समाधान तो करेगा ही, इसके साथ साथ आपके बालों को घना और काला भी करेगी। तो आइए जानते हैं शिकाकाई शैम्पू बनाने का तरीका।

जरूरी सामग्री

शिकाकाई की कली- 7 से 8

करी पत्ता- 10-15 पत्ते

गुड़हल का फूल- 1

पानी- 1 से 1.5 लीटर

आंवला- 1

रीठा बेरीज- 3 से 4

ऐसे बनाएं शैम्पू

- इसके लिए आप सबसे पहले सभी चीजों को एक कटोरे में डालकर रातभर के लिए भिगो दें।

- फिर सुबह इसे गैस पर 10-15 मिनट के लिए मध्यम आंच पर उबाल लें।

- फिर धीमी आंच पर इसे तकरीबन 10 मिनट के लिए तक उबाल लें।

- तैयार इस मिक्सचर को ठंडा करके मिक्सी में पीसें।

आपका शिकाकाई शैंपू तैयार है।

Also Read: सर्दियों में आपकी स्किन बनेगी मुलायम, ट्राई करें ये होममेड मलाई फेसपैक

जानें इसके फायदे

- बाल झड़ने की परेशानी खत्म होती है।

- जड़ से बाल मजबूत होते हैं।

- बाल जल्दी सफेद नहीं होते हैं।

- डैंड्रफ की समस्या दूर होती है।

- ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

Tags

Next Story