यह फेसपैक ब्लीच से भी ज्यादा करता है गोरा, बस इसे इस तरह है बनाना

यह फेसपैक ब्लीच से भी ज्यादा करता है गोरा, बस इसे इस तरह है बनाना
X
हर लड़की को यह समझना चाहिए कि स्किन पर कैमिकल यूज करने से स्किन खराब होती है। कोशिश करें कि स्किन को नेचुरल तरीके से ही मेंटेन करें। अगर आपका कलर सांवला है और आप अपने कलर को निखारना चाहती हैं तो इसके लिए हम आपको कुछ फेसपैक बताने जा रहे हैं, जो काफी असरदार हैं।

गोरा और चमकदार दिखने के लिए लड़कियां ब्यूटी पार्लर में काफी पैसे खर्च कर देती हैं। वहीं हर लड़की को यह समझना चाहिए कि स्किन पर कैमिकल यूज करने से स्किन खराब होती है। कोशिश करें कि स्किन को नेचुरल तरीके से ही मेंटेन करें। अगर आपका कलर सांवला है और आप अपने कलर को निखारना चाहती हैं तो इसके लिए हम आपको कुछ फेसपैक बताने जा रहे हैं, जो काफी असरदार हैं। तो आइए जानते हैं इन फेसपैक के बारे में।

चंदन का फेसपैक

चंदन आपकी स्किन को ठंडा करता है। वहीं यह आपके फेस से निशान भी हटाता है।

ऐसे बनाएं फेसपैक

- इसके लिए आप सबसे पहले एक बाउल में चंदन पाउडर डालें।

- अब इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं और पेस्ट बनाएं।

- इस पेस्ट को फेस और गर्दन पर लगाएं।

इसे फेस पर सूखने तक लगाएं। इसके बाद फेस को अच्छे से पानी से धो लें।

चावल का आटा और दूध

चावल का आटा टैनिंग को दूर करता है। यह डेड सेल्स को हटाता है। इसके साथ ही यह स्क्रब का भी काम करता है।

Also Read: चाहती हैं अनचाहें तिल हटाना तो अपनाएं ये बेस्ट उपाय, नहीं पड़ेगी डॉक्टर की जरूरत

ऐसे बनाएं फेसपैक

इसके लिए आप सबसे पहले चावल के आटे में दूध को मिक्स करें। फिर इसे फेस और गर्दन पर लगाएं। इसके सूखने के बाद स्क्रब करते हुए इसे साफ करें।

Tags

Next Story