Fashion Tips: मेकअप के लिए Important हैं Brushes, खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल

Fashion Tips: मेकअप के लिए Important हैं Brushes, खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
X
Fashion Tips: महिलाएं (Women) खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स (Makeup Products) का इस्तेमाल करती हैं। अगर मेकअप सही प्रोडक्ट्स (Right Products) के साथ किया जाए तो इसका इंपैक्ट परफेक्ट (Perfect Impact) होता है। अपनी इस स्टोरी में हम आपके लिए सही मेकअप ब्रश खरीदने के टिप्स लेकर आएं हैं।

Fashion Tips: महिलाएं (Women) खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स (Makeup Products) का इस्तेमाल करती हैं। अगर मेकअप सही प्रोडक्ट्स (Right Products) के साथ किया जाए तो इसका इंपैक्ट परफेक्ट (Perfect Impact) होता है। मेकअप के दौरान इस्तेमाल किए गए ब्रशेस (Makeup Brushes) आपकी खूबसूरती बढ़ाने में बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल (Important Role) प्ले करते हैं। अगर मेकअप करने के लिए सही ब्रश का इस्तेमाल ना किया जाए, तो मेकअप खराब हो सकता है जो आपके लुक को अच्छा बनाने के बजाए इसे बिगाड़ सकता है। अगर आप अपने लुक को बिगाड़ना नहीं चाहती तो आपको मेकअप ब्रश खरीदते समय उसकी क्वालिटी और वैरायटीज (Quality and Verities) के बारे में जान लेना जरूरी है। अपनी इस स्टोरी में हम आपके लिए सही मेकअप ब्रश खरीदने के टिप्स लेकर आएं हैं।

टाइप्स (Types)

मार्केट में कई तरह के मेकअप ब्रश अवेलेबल हैं। इसमें लिक्विड फाउंडेशन ब्रश, पावडर ब्रश, ब्लश ब्रश, कंसीलर ब्रश, आई शैडो एप्लीकेटर, आईलानइर ब्रश और लिप ब्रश शामिल हैं। अपनी जरूरत के अनुसार इनमें से सेलेक्टेड ब्रश को आप अपने मेकअप किट में रख सकती हैं।

क्वालिटी (Quality)

मेकअप ब्रश की क्वालिटी के साथ कभी भी समझौता ना करें। लो क्वालिटी का ब्रश यूज करने की वजह से मेकअप फ्लॉलेस नजर नहीं आता है। इसलिए जब भी मेकअप ब्रश खरीदें उसकी क्वालिटी का पूरा ध्यान रखें।

कैरेक्टर (Character)

अपने लिए कोई भी मेकअप ब्रश चुनने से पहले इसके कैरेक्टर्स पर भी ध्यान दें। कैरेक्टर यानी ब्रश की शेप, साइज, मैटीरियल, टेक्सचर, डेंसिटी और लेंथ। ब्रश की शेप स्क्वॉयर, डोम, टेपर्ड, स्लांट और टिप होती है। इसी तरह ये एक्स्ट्रा स्मॉल, स्मॉल, मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज साइज में भी अवेलेबल हैं। आप अपनी जरूरत के अनुसार इनमें से कोई भी चुन सकती हैं। इसके अलावा मार्केट में सिंथेटिक और नेचुरल हेयर वाले ब्रश भी आपको मिल जाएंगे। हालांकि इन दिनों सिंथेटिक हेयर वाले ब्रश ज्यादा पसंद किए जाते हैं। लेकिन आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुरूप इनमें से कोई भी चुन सकती हैं।

Tags

Next Story