Beauty Tips: हाइड्रा फेशियल कराने के बाद न करें ये गलतियां, वरना स्किन हो जाएगी खराब

Beauty Tips and Hydra facial benefits: आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग (Facial for Glowing Skin) बनाने के लिए तरह-तरह के फेशियल ट्रीटमेंट (facial treatments) का सहारा लेते हैं। इन दिनों हाइड्रा फेशियल (Hydra facial) काफी चलन में है। यह फेशियल ब्यूटी डिवाइस की मदद से किया जाता है, जो आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है, डेड सेल्स का हटाकर स्किन को फिर से चमकदार बनाता है, लेकिन फेशियल के दौरान की गई लापरवाही आपकी स्किन को खराब भी कर सकत है, इसलिए इस फेशियल को कराने से पहले आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इन बातों का रखें ध्यान
1-फेशियल कराने से पहले एक्सपर्ट से सलाह लें कि आपकी स्किन पर यह काम करेगा या नहीं और इससे स्किन पर कोई साइड इफेक्ट तो नहीं पड़ेगा।
2-अच्छे ब्यूटीशियन से ही हाइड्रा फेशियल लें।
3-फेशियल के बाद धूप में न जाएं, सूरज की किरणें आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकती है।
4-हाइड्रा फेशियल कराने के बाद आपको अपने फेस पर हैवी मेकअप नहीं करना चाहिए। इससे आपके स्किन में फिर कुछ हार्मफुल केमिकल चले जाएंगे जो आपकी स्किन को खराब कर सकते हैं।
5-आपकी ब्यूटीशियन ने फेशियल करते वक्त जिन बातों को बताया हो, उनका जरूर ध्यान रखें । इसके अलावा जेंटल क्लींजर, मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन को अपने चेहरे पर अप्लाई करना न भूलें।
हाइड्रा फेशियल के फायदे (Hydra facial benefits)
1- स्किन टोन (Improves Skin Tone)
हाइड्राफेशियल हाइपरपिग्मेंटेशन (hyper pigmentation) और डेड सेल्स को हटाता है। इससे स्किन का रंग साफ होता है।
2- बंद रोमछिद्रों को साफ करता है (Clears clogged Pores)
हाइड्राफेशियल से चेहरे की गंदगी और मृत कोशिकाओं हट जाती है। इससे रोमछिद्र साफ हो जाते हैं और त्वचा निखकर आती है।
3- निशान हटाने में मदद करता है (Remove Scars)
हाइड्राफेशियल स्किन को सॉफ्ट बनाता है, यह कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाकर निशान के किनारों को नरम करता है, इससे त्वचा साफ होती है और निशान कम हो जाते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS