Karwa Chauth 2019 Makeup Tips : करवा चौथ पर महिलाएं हाईलाइटर मेकअप से पाएं चांद सी खूबसूरती

Karwa Chauth 2019 Makeup Tips  : करवा चौथ पर महिलाएं हाईलाइटर मेकअप से पाएं चांद सी खूबसूरती
X
Karwa Chauth 2019 Makeup Tips : करवा चौथ का त्यौहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में आपने अपने करवा चौथ के लुक को परफेक्ट बनाने के लिए मेकअप भी सलेक्ट कर लिया होगा, लेकिन अगर आप करवा चौथ पर सेलेब्स जैसा निखार चाहती हैं, तो मेकअप हाइलाईटिंग करना न भूलें। हाईलाइटर मेकअप आपके चेहरे के खास हिस्सों को उभारने के लिए किया जाता है। आइए जानते हैं हाइलाइटर मेकअप करने का तरीका...

Karwa Chauth 2019 Makeup Tips : आपने मेकअप के हर स्टेप को फॉलो किया, इसके बावजूद भी आपका मेकअप अगर कंप्लीट या परफेक्ट नजर नहीं आता है तो आपसे हाईलाइटिंग करते समय चूक हुई है। मेकअप में हाईलाइटिंग की क्या इंपॉर्टेंस है और इसे कैसे किया जाए, इस बारे में जानिए। मेकअप आर्टिस्ट रिया वशिष्ठ कहती हैं, आजकल मेकअप करते समय हाईलाइटर का इस्तेमाल जरूर किया जाता है।

इससे आपके चेहरे के बेस्ट फीचर्स उभर आते हैं। लेकिन हाईलाइटिंग करते समय आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होती है। अगर हाईलाइटिंग के दौरान आपसे गलती होती है तो इससे आपके पूरे चेहरे का लुक ही खराब नजर आएगा। ऐसे में मेकअप में हाईलाइटिंग करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें।

सही जगह पर इस्तेमाल (Used at the Right Place)

हाईलाइटिंग करते समय आपको सबसे ज्यादा इस बात का ध्यान रखना होता है कि आपको हाईलाइटिंग हमेशा उस प्वाइंट पर करनी चाहिए, जिसे आपको उभरा हुआ दिखाना है। जैसे अपर लिप्स के प्वाइंट, नोज के अपर पार्ट, चीकबोंस, फोरहेड, आईब्रो बोन पर हाईलाइटर का यूज किया जा सकता है।

आप अपने जिस एरिया को दबाना चाहती हैं, उस पर भूल से भी हाईलाइटर का यूज न करें। आप हाईलाइटर लगाने के लिए फैन ब्रश का इस्तेमाल करें। अगर आपके पास फैन ब्रश नहीं है तो आप अंगुलियों की मदद से भी हाईलाइटर अप्लाई कर सकती हैं।

ब्लशर जरूर लगाएं (Must Apply Blusher)

अगर आप अपनी स्किन पर हाईलाइटर लगा रही हैं तो ब्लशर या ब्रॉन्जर का इस्तेमाल जरूर करें। केवल हाईलाइटर के इस्तेमाल से आपकी स्किन बहुत ग्लोइंग लगेगी, जिससे आपको नेचुरल लुक नहीं मिलेगा। वहीं, ब्लशर या ब्रॉन्जर का कलर आपके पूरे लुक को कॉम्पलिमेंट करेगा और इससे आपका लुक भी बैलेंस हो जाएगा।

ब्लेंडिंग करें (Blending)

हाईलाइटर का इस्तेमाल करते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि वो आपके फाउडेंशन या बेस प्रोडक्ट के साथ अच्छी तरह ब्लेंड हो जाए। ब्लेंडिंग का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे आपको फ्लॉलेस, नेचुरल लुक मिलता है, जिससे आपका मेकअप देखने में काफी अच्छा लगता है।

सही शेड चुनें (Choose the Right Shade)

हाईलाइटिंग करते समय आपको शेड पर भी फोकस करना होगा। आजकल मार्केट में कई तरह के हाईलाइटर शेड्स जैसे पीच, पिंक, ब्रॉन्ज और व्हाइट अंडरटोन मिलते हैं। ऐसे में आपको अपनी स्किन के हिसाब से सही शेड चुनना होगा। मसलन, अगर आपकी स्किन फेयर है तो आप पर्ली शेड को चुन सकती हैं।

इसी तरह मीडियम स्किन टोन के लिए पीची,गोल्डन अंडरटोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं अगर आपकी स्किन टोन डार्क है तो आप गोल्डन अंडरटोन के साथ-साथ ब्रोंज अंडरटोन को ट्राई कर सकती हैं।

लेखिका : सृष्टि

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story