Karwa Chauth 2019 : करवा चौथ के लिए सबसे बेस्ट पंजाबी सूट के डिजाइन

Karwa Chauth 2019 : करवा चौथ सुहागन महिलाओं का त्यौहार होता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही व्रत खोलती हैं। इस दिन को पति पत्नी के आपसी प्रेम को दर्शाने के लिए बेहद अहम माना जाता है,ऐसे में आज हम आपको करवा चौथ पर सबसे आकर्षक दिखने के लिए सूट डिजाइन बता रहे हैं...
करवा चौथ पर महिलाओं के लिए आकर्षक सूट डिजाइन (karwa Chauth Special Dresses)
Maroon Embroidered Work Faux Georgette Floor Length Anarkali Suit
अगर आप करवा चौथ पर पारपंरिक लाल या मरुन रंग पहनना चाहती हैं, तो आपके लिए जॉर्जेट से बना ये फ्लोर लैंथ अनारकली सूट एक अच्छा ऑप्शन रहेगा।
Karva Chauth Special Punjabi Suit
करवा चौथ पर सुहागिन महिलाओं के साथ कुँवारी लड़कियां भी करवा चौथ का व्रत रखती हैं, अगर वह इस काले और नारंगी सूती पंजाबी सूट को पहनेंगी तो खूबसूरती में चार चाँद लग जाएंगे।
Bollywood style pink Anarkali salwar kameez for new Brides
अगर आपका ये पहला करवा चौथ है,तो ऐसे में आप आयशा टाकिया के स्टाइल का ये आकर्षक अनारकली सूट पहन सकती हैं, आप अपनी पसंद के मुताबिक सूट का कलर चुनें।
Dark Green Real Georgette Embroidered Anarkali Suit
अगर आप करवा चौथ पर कुछ हैवी और लाल, गुलाबी संतरी, मैरुन रंग के अलावा अन्य रंग को ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप शमिता शेट्टी की तरह पुल एम्ब्रॉयडरी सूट पहन सकती हैं। जो आपको दूसरों से अलग भी दिखाएगा।
Pink Faux Georgette Straight Cut Suit
अगर आपके पास करवा चौथ की शॉपिंग का समय नहीं है, तो ऐसे में आप सिंपल और सोबर लुक के लििए करिश्मा कपूर की तरह पिंक या रंड का कलर का स्ट्रेट कट सूट पहन सकती हैं।
Faux Georgette Navy Blue Print Work Floor Length Anarkali Salwar Suit
महिलाओं को फूल और फ्लोरल प्रिंट बेहद पसंद होते हैं, ऐसे में अगर आप करवा चौथ पर ट्रेडिशनल लुक कके साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो आप ऊपर की फोटो की तरह नेवी ब्लू विद फ्लोरल प्रिंट वाला फ्लोर लैंथ अनारकली सूट ट्राई कर सकी हैं।
Embroidered Work Anarkali Salwar Kameez
अगर आप नवविववाहिता हैं और करवा चौथ पर पारंपरिक ला रंग की कोई ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो दीया मिर्जा का एम्ब्रॉडरी वर्क वाला अनारकली सलावर कमीज एक बेस्ट ऑप्शन है।
Blue Cotton Long Kameez With Churidar Salwar
अगर आपको करवा चौथ पर ऑफिस जाना है, तो आप ऐसे में कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए ब्लू कॉटन लॉंग कमीज विद चूड़ीदार सलवार पहनें। ये आपके सिंपल और सोबर लुक को बरकरार रखेगा।
Pink Straight Satin Georgette Salwar Kameez With Dupatta
अगर आपको फैशन के साथ चलना पसंद है, तो ऐसे में आप अपने हर बार के करवा चौथ लुक में एक्सपेरिमेंट करते हुए इस बार स्ट्रेट सॉटन जॉर्जेट सलावर कमीज को दुपट्टे के साथ कैरी करें। आप चाहें तो इसके साथ लाइट वेट ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।
Semi Stitched Brown Georgette Achkan Style Salwar Kameez
आज के दौर में सूट डिजाइन्स में तेजी से बदलाव आ रहा है, ऐसे में सूट के साथ जैकेट या अचकन पहनना लड़कियों और नवविवाहिताओं के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इस तरह के सूट से रॉयल लुक भी महसूस होता है।
Muslin Peach Embroidered Pant Style Suit
अगर आप एम्ब्रॉयडरी या थ्रेड वर्क पसंद है, तो आप करवा चौथ पर मसलिन के सॉफ्ट फैब्रिक का एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला पैंट स्टाइल सूट पहनकर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS