Karwa Chauth 2021 : करवा चौथ पर चांद सा चमकेगा आपका चेहरा, मेकअप करते वक्त इस बात का रखें ध्यान

Karwa Chauth 2021 Makeup Tips : karwa chauth 2021 makeup tips trending beauty ideas on karva chauth साथ ही इसे लगाने के लिए प्रॉपर स्टेप्स भी फॉलो करें।
स्किन टाइप-ब्लशर फॉर्म
ऑयली स्किन (Oily Skin) : ऑयली स्किन के लिए पावडर फॉर्म ब्लशर बिल्कुल परफेक्ट होते हैं।
ड्राय स्किन (Dry Skin) : ड्राय स्किन पर लिक्विड फॉर्म ब्लशर यूज करना चाहिए। यह ट्यूब में आता है और थोड़ा चिपचिपा होता है। इसे अप्लाई करते समय ब्लेंडिंग पर ध्यान देना जरूरी है।
कॉम्बिनेशन स्किन (Combination Skin) : कॉम्बिनेशन टाइप स्किन पर केक या क्रीम बेस ब्लशर लगा सकती हैं। यह स्किन को हाइड्रेट रखता है।
स्किन टोन-ब्लशर कलर (Skin Tone- Blusher Colour)
फेयर स्किन (Fair Skin) : फेयर स्किन वाली महिलाएं लाइट कलर ब्लशर जैसे-सॉफ्ट पिंक या पीच शेड्स वाले ब्लशर का यूज कर सकती हैं।
मीडियम स्किन (Medium Skin) : अगर आपका स्किन कलर मीडियम यानी व्हीटिश या यलोइश है तो मेकअप को परफेक्ट बनाने के लिए आप रिच पिंक, डीप पीच और वॉर्म शेड्स वाले ब्लशर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
डस्की स्किन (Dusky Skin) : डस्की स्किन पर कोरल पिंक, डार्क ब्राउन, ब्रॉन्ज और गोल्ड कलर ब्लशर सूट करते हैं।
डार्क स्किन (Dark Skin) : वॉर्म ब्राउन, डीप फुशिया और ऑरेंज शेड्स ब्लशर डार्क स्किन के लिए परफेक्ट होते हैं।
ब्लशर लगाने के स्टेप्स
मेकअप आर्टिस्ट आद्या सिन्हा बताती हैं कि फाउंडेशन से फेस बेस तैयार करने के बाद ब्लशर का यूज किया जाता है। पहले ब्रश पर ब्लशर लगाएं और गालों पर लगाने से पहले इसे अपने हाथ पर हल्का सा रब कर लें। अब इसे गालों पर लगाएं। ऐसा करने से ब्रश पर लगा एक्सट्रा ब्लशर हाथों पर रह जाएगा और गाल पर ब्लशर ब्लेंडिंग करना ईजी हो जाएगा। ब्लशर लगाने के बाद इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें। ब्लशर हमेशा गाल से कान की तरफ लगाएं और चीकबोन से कान के डायरेक्शन मे ही ब्लेंड करें।
इन बातों का रखें ध्यान
- ब्लशर सिर्फ गालों को हाइलाइट करने के लिए यूज किया जाता है, लेकिन ज्यादा डार्क ब्लशर अप्लाई ना करें।
-ब्लशर लगाने के लिए अच्छी क्वालिटी का ब्रश यूज करें, तभी यह अच्छी तरह ब्लेंड होगा।
-ब्लशर यूज करने के बाद इसके ऊपर हाइलाइटर जरूर लगाएं। सिर्फ ब्लशर यूज करने से आपका चेहरा फ्लैट नजर आ सकता है। -ब्लशर का कलर अपने स्किन टोन और ड्रेसिंग के अकॉर्डिंग चूज करना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS