Karwa Chauth Mehndi Designs 2020: महिलाओं में दिख रहा पोट्रेट मेहंद का क्रेज, इस बार आप भी करें ट्राई

Karwa Chauth Mehndi Designs 2020:  महिलाओं में दिख रहा पोट्रेट मेहंद का क्रेज, इस बार आप भी करें ट्राई
X
Karwa Chauth Mehndi Designs 2020: आपको बता दें कि आजकल सिपंल मेंहदी डिजाइन्स की जगह अरेबिक,मालवाड़ी, 3डी, जयपुरी मेहंदी, थ्री-डी, ब्लैक, पोट्रेट डिजाइन्स काफी ट्रेंडिंग में हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं, इन लेटेस्ट डिजाइन्स पर।

Karwa Chauth Mehndi Designs 2020: लड़कियों को और महिलाओं को आमतौर पर मेहंदी (Mehndi Designs) लगवाना काफी पसंद होता है। ऐसे में अगर बात करवा चौथ के त्योहार की हो, तो क्रेज दोगुना हो जाता है। इसके लिए महिलाएं करवा चौथ के आने से पहले ही मेहंदी आर्टिस्ट या पार्लर की बुकिंग करवा लेती हैं, जिससे वो करवा चौथ पर सबसे आकर्षक मेहंदी लगवा सकें। अगर आपने अभी तक कहीं भी मेहंदी के लिए बुकिंग नहीं करवाई है, तो ऐसे में आज हम करवा चौथ के अवसर पर आपके लिए खूबसूरत और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स लेकर आए हैं। जिन्हें आप इस खास मौके पर ट्राई कर सकती हैं।

आपको बता दें कि आजकल सिपंल मेंहदी डिजाइन्स की जगह अरेबिक,मालवाड़ी, 3डी, जयपुरी मेहंदी, थ्री-डी, ब्लैक, पोट्रेट डिजाइन्स काफी ट्रेंडिंग में हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं, इन लेटेस्ट डिजाइन्स पर।
















Also Read: स्ट्रेच मार्क्स के कारण नहीं पहन पाती मनपसंद कपड़े? तुरंत अपनाएं इन्हें हटाने के ये असरदार नुस्खे













Tags

Next Story