चाहती हैं बालों को बढ़ाना तो घर पर ऐसे बनाएं आंवला का तेल, एक हफ्ते में लंबे होंगे बाल

चाहती हैं बालों को बढ़ाना तो घर पर ऐसे बनाएं आंवला का तेल, एक हफ्ते में लंबे होंगे बाल
X
ज्यादातर लोग बालों को लंबा करने के लिए आंवला का तेल लगाते हैं। वहीं ज्यादातर लोग इसके लिए मार्केट से तेल लेकर आते हैं। वहीं अगर आप घर का बना आंवला का तेल यूज करेंगे तो यह और भी फायदेमंद होगा।

हमारे बदले लाइफस्टाइल और गलत खान पान के चलते बालों का टूटना और हेयरफॉल एक बहुत ही कॉमन दिक्कत हो गई है। इन सभी दिक्कतों से निजात पाने के लिए आंवला बहुत ही कारगर साबित होता है। इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। वहीं ज्यादातर लोग बालों को लंबा करने के लिए आंवला का तेल लगाते हैं। वहीं ज्यादातर लोग इसके लिए मार्केट से तेल लेकर आते हैं। वहीं अगर आप घर का बना आंवला का तेल यूज करेंगे तो यह और भी फायदेमंद होगा। इसी बीच आज हम आपको घर पर आंवला तेल बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसे यूज करके आपकी हेयर ग्रोथ होगी और साथ ही बालों का झड़ना भी कम होगा। तो आइए जानते हैं आंवला तेल बनाने का तरीका।

आंवला तेल बनाने का तरीका

- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले ताजा आंवले का रस और एक कप नारियल का तेल लें।

- आंवले से बीज निकालकर इसे बिना पानी डाले मिक्सर में पीसें।

- अब इसे छानकर रस निकालें।

- अब एक पैन में नारियल के तेल और आंवले के रस को मिलाकर उबाल लें।

- 10-15 मिनट तक इस उबालें और जब यह पूरी तरह से सूख जाए, तब पैन में भूरे रंग का पेस्ट बच जाए तो गैस बंद कर दें और इस पेस्ट को ठंडा होने के लिए रख दें।

Also Read: कोरोना से करना है बचाव तो मंगलसूत्र, घड़ी से लेकर अंगूठी को भी सेनिटाइज करना है जरूरी, इस तरह करें इनकी सफाई

- इस मिक्सचर को छान कर एक कांच की बोतल में भरकर रख लें।

आप इसे बाल धोने के 20 मिनट पहले इस्तेमाल करें। आप इस तेल को हफ्ते में 2-3 बार यूज कर सकती हैं।

Tags

Next Story