Makeup Tips: घर पर चाहते हैं सैलून वाला ग्लोइंग लुक तो फॉलो करें ये पांच स्टेप्स

Makeup Tips: हम सभी अच्छी और चमकदार स्किन (Healthy and Glowing Skin) चाहते हैं, लेकिन समय की कमी के कारण आप रेगुलरली सैलून (Saloon) नहीं जा पाते। जिसके कारण आप हमेशा कुछ ऐसा ढूंढती रहती हैं, जिससे आपकी स्किन निखर कर आए। अगर आप भी सैलून वाला निखार घर पर चाहते हैं तो कुछ आसान चीजों के साथ शुरुआत कर सकते हैं। आपको बस कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है और कुछ ही समय में आपकी त्वचा खूबसूरत और ग्लोइंग हो जाएगी। यहां हम आपको घर पर सैलून लुक पाने का स्टेप-बाय-स्टेप करना सिखाएंगे...
क्लीन
हम मूल बातें से शुरू करते हैं। आपको सबसे पहले अपने चेहरे से पसीने, तेल, गंदगी और मेकअप को साफ करना होगा। ऐसा करने के लिए, आप या तो रेडीमेड फेस वाश का उपयोग कर सकते हैं या आप घर पर एक साधारण क्लीन्ज़र बनाकर इस्तेमाल में ला सकते हैं।
स्क्रब
अगला कदम अपने चेहरे को धीरे से साफ करना है। इसके लिए आप अपनी स्किन के मुताबिक बाजार में उपलब्ध स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो घर पर नेचुरल चीजों के साथ भी स्क्रब तैयार करके प्रयोग में ला सकते हैं।
टोन
स्क्रबिंग त्वचा की कुछ सेल्स को हटा देगा और आपके चेहरे पर दाग-धब्बे और लाल बना देता है। इससे बचने के लिए स्क्रबिंग के तुरंत बाद टोनर लगाएं। टोनर पहले से तैयार रखें। आप बाजार या घर पर टोनर बना कर अपना चेहरा टोन कर सकती हैं। टोनर लगाने में देरी न करें, क्योंकि यह इस संपूर्ण घरेलू सौंदर्य दिनचर्या के सबसे महत्वपूर्ण घटकों में से एक है।
फेस-पैक
अगला कदम फेस पैक लगाना है। बाजार में आपको कई अच्छे रेडीमेड फेस पैक मिल जाएंगे। इसके अलावा आप अपने स्किन टाइप के अनुसार घर पर भी फेस मास्क तैयार करके अप्लाई कर सकते हैं।
मॉइस्चराइजर
यदि आप अपनी त्वचा को ठीक से हाइड्रेट नहीं करते हैं तो घर पर आपका सैलून लुक अधूरा रह जाएगा। इसलिए ब्यूटी ट्रीटमेंट के बाद सुनिश्चित करें कि आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ करें। एक अच्छे मॉइस्चराइज़र का प्रयोग करें जो आपकी त्वचा के प्रकार के अनुकूल हो। अपने हाथों को गोलाकार गति में घुमाते हुए त्वचा में मॉइस्चराइजर की मालिश करें। तब तक मालिश करें जब तक लोशन पूरी तरह से आपकी त्वचा में समा न जाए। अगर फिर आपको जलन होती है या आपको लगता है कि आपका चेहरा बहुत अधिक तैलीय है, तो थोड़ी मात्रा में मॉइस्चराइजर लगाएं और इसे बहुत ज्यादा न रगड़ें।
नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य लेखों पर आधारित हो, इन्हें विशेषज्ञ की सलाह के तौर पर न लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS