मीरा राजपूत ने शादी के समय नहीं लिया था कोई भी ब्राइडल पैकेज बल्कि किया था ये काम

मीरा राजपूत ने शादी के समय नहीं लिया था कोई भी ब्राइडल पैकेज बल्कि किया था ये काम
X
मीरा राजपूत ने अपनी शादी के समय पार्लर द्वारा किया जाने वाला कोई भी ब्राइडल ब्यूटी पैकेज नहीं लिया था। मीरा ने महंगे महंगे प्रोडक्ट के बजाए अपनी मम्मी के घरेलू नुस्खों को अपनाना पसंद किया था।

अक्सर लोगों के दिमाग में किसी भी सेलेब्रिटी की शादी को लेकर सबसे पहले महंगे महंगे प्रोडक्ट का ख्याल आता है। वहीं सेलेब्रिटी काफी महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट और ब्राइडल पैकेज लिए होंगे। लेकिन मीरा राजपूत इन सभी चीजों से काफी दूर हैं। क्योंकि उन्होंने अपनी शादी के समय पार्लर द्वारा किया जाने वाला कोई भी ब्राइडल ब्यूटी पैकेज नहीं लिया था। मीरा ने महंगे महंगे प्रोडक्ट के बजाए अपनी मम्मी के घरेलू नुस्खों को अपनाना पसंद किया था।

शादी के समय मीरा ने नही लिया कोई भी ब्राइडल पैकेज

मीरा राजपूत कोई एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनके पास फैंस की कोई भी कमी नहीं है। शाहिद कपूर की पत्नी बनने के बाद से ही लोग उनके बारे मे जानने के लिए काफी इच्छुक रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी वे काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स काफी बढ़ रहे हैं। वे आएदिन ब्यूटी टिप्स भी शेयर करती रहती हैं।

घरेलु नुस्खे ही अपनाए

हाल ही में उन्होंने घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हुए अपनी शादी के दौरान होने वाले ब्राइडल पैकेज के बारे में भी बताया। उस दौरान उन्होंने बताया कि अपनी शादी के समय मीरा ने कोई भी ब्राइडल पैकेज न लेते हुए घरेलु नुस्खे ही अपनाए थे। इसी बीच आज हम आप मीरा द्वारा बताए गए कुछ नुस्खे बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इन नुस्खो के बारे में।

Also Read: सर्दियों में बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं जावेद हबीब के ये टिप्स

मीरा ने बताया कि उन्होंने शादी के मौके पर अपनी पूरी बॉडी पर चिरौंजी स्क्रब का इस्तेमाल किया था। इसे बनाने के लिए आप एक बाउल में चिरौंजी, दूध और मसूर दास को पीस कर पेस्ट तैयार करें। इसके बाद तैयार इस पेस्ट को फेस और नेक पर या फिर आप चाहें तो अपने पूरे शरीर पर लगा लें। पेस्ट के सूख जाने के बाद आप इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए उतार लें।

Tags

Next Story