Monsoon Hair Care: चाहती हैं कि न टूटें बाल तो जरूर अपनाएं ये नियम

Monsoon Hair Care: चाहती हैं कि न टूटें बाल तो जरूर अपनाएं ये नियम
X
अगर आप मानसून में बालों की अच्छे से केयर करेंगी तो आपके बाल भी नहीं टूटेंगे। इसी बीच आज हम आपको मानसून में बालों का खास ख्याल रखने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिससे आपके बाल भी कम टूटेंगे। तो आइए जानते है इन टिप्स के बारे में।

बरसात के मौसम में स्किन और बालों की एक्सट्रा केयर करने की जरूरत पड़ती है। इस मौसम में पसीना ज्यादा आता है जिससे बालों का बुरा हाल हो जाता है। ऐसे में आपको बालों को हेल्दी बनाने की ज्यादा जरूरत होती है। वहीं घर में ऐसी कई चीजें मौजूद होती हैं जिससे आप बालों को हेल्दी रख सकते हैं। वहीं अगर आप मानसून में बालों की अच्छे से केयर करेंगी तो आपके बाल भी नहीं टूटेंगे। इसी बीच आज हम आपको मानसून में बालों का खास ख्याल रखने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिससे आपके बाल भी कम टूटेंगे। तो आइए जानते है इन टिप्स के बारे में।

- स्कैल्प को अच्छे से साफ करें क्याें कि स्कैल्प गंदा होने से आपको कई दिक्कतें हो सकती हैं। स्कैल्प गंदा होने से डैंड्रफ की भी परेशानी होने लगती है। ऐसे में आप बालों को हफ्ते में 2 बार जरूर शैम्पू करें। इसके लिए हमेशा माइल्ड शैम्पू ही इस्तेमाल करें।

- बालों को धोने के बाद जरूर सुखाएं। बालों की गीला न छोड़ें। इन्हें प्राकृतिक रूप से सूखने दें या फिर सॉफ्ट तौलिए का यूज करें। नमी के कारण बाल काफी उलझते हैं। जिससे बाल ज्यादा टूटते हैं। बालों को उलझने से बचाने के लिए उन्‍हें सुखाने के बाद एक हाई पोनीटेल बांधें या फिर जूड़ा बांध लें।

Also Read: डार्क सर्कल्स से पाना है छुटकारा तो अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे, समस्या का निकलेगा समाधान

- कोशिश करें कि बालों को नियमित रूप से ट्रिम करवाएं। ट्रिमिंग से दो मुंहे बालों की समस्या भी दूर होती है।

- बारिश में बाल भीगने के बाद सबसे पहले इन्हें सुखाएं। इस मौसम में जितना हो सके बालों को सूखा ही रखें।

Tags

Next Story