Mothers Day 2019 Gifts : मदर्स डे पर सासू मां को दें ये दिल खुश करने वाले गिफ्ट्स

Mothers Day 2019 : अगर आप साल 2019 में मदर्स डे (Mother's Day)कब मनाया जाएगा और किस दिन मनाया जाएगा। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि 12 मई (12 May)मदर्स डे को विश्व (World)में सेलिब्रेट किया जाएगा। वैसे तो इस दिन पर लोग अक्सर अपनी मां को स्पेशल फील करवाते हैं, लेकिन ऐसे में आप अपनी सासू मां को कैसे भूल सकते हैं। माना उनसे रिश्ता हमेशा खट्टा-मीठा होता है। ऐसे में आज हम मदर्स डे पर सासू मां को गिफ्ट (Mothers Day gifts for mother in law) करने वाले आकर्षक गिफ्ट बता रहे हैं। वैसे लोग लोग गूगल (Google)पर मदर्स डे को स्पेशल बनाने के तरीके, मदर्स डे की विशेज (Mothers Day wishes),मदर्स डे वीडियो (Mother's Day video),मदर्स डे फोटोज (Mother's Day Photos)को सर्च और शेयर करते हैं।
मदर्स डे पर सासू मां के लिए शानदार गिफ्ट्स : mother's day gift for mom
1. अगर आप अपनी सासू मां से दूर रहते हैं, तो ऐसे में मदर्स डे पर उनसे फोन या वीडियो चैट पर बात करके उनके हाल-चाल जरूर पूछें। इसके साथ ही कुरियर के जरिए उनकी जरूरत की कोई चीज जरूर भेजें। आपके इस अंदाज से वो बेहद खुश होगीं। अगर आप सासू मां के साथ रहती हैं, तो उनके साथ क्वॉलिटी टाइम जरूर बिताएं। क्योंकि टाइम से कीमती गिफ्ट नहीं हो सकता।
2.अगर आपकी सासू मां को स्टाइलिश रहना या अपनी पर्सनेलिटी को मैंटेन करने की आदत हैं, तो ऐसे में आप उन्हें मदर्स डे पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का कॉम्बों गिफ्ट कर सकते हैं।
3.अधिकांश महिलाओं को अलग-अलग वैरायटी और डिफरेंट स्टाइल की साड़ियां, सूट पहनने का शौक होता हैं। ऐसे में आप मदर्स डे पर सासू मां को गर्मियों में ठंडक देने वाले फैब्रिक के कपड़े यानि कॉटन और सिल्क की साड़ियां गिफ्ट कर सकते हैं।
4. महिलाओं और ज्वैलरी का रिश्ता बेहद गहरा होता है। ऐसे में आप मदर्स डे पर सासू मां को अपनी पसंद के मुताबिक गोल्ड या सिल्वर की पायल, ईयररिंग्स, कड़े या चेन गिफ्ट कर सकते हैं। इस दिन की शुरुआत फूलों के गुलदस्ते को देकर भी कर सकते हैं।
5.अगर आपकी सासू मां को अलग-अलग तरह का खाना बनाने का शौक है, तो इस मदर्स डे पर उनके काम को आसान बनाने वाले इक्विमेंट्स यानि किचन वेयर गिफ्ट करें और साथ में मिलकर उनका यूज करके टेस्टी डिश बनाकर खाएं और खिलाएं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS