Mother's Day 2022: इस मदर्स डे मां का करें मेकओवर, ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ऐसे करें तैयार

Mother's Day 2022: मदर्स-डे (Mother's Day) आने वाला है। हमारी मां को डेडिकेटेड यह दिन, किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता है। इस दिन आप अपनी मॉम को कोई ना कोई डिजाइनर आउटफिट (Designer Outfit) जरूर देना चाहेंगी। अगर अब तक कुछ डिसाइड नहीं किया है या फिर डिसाइड नहीं कर पा रही हैं, तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं फैशन डिजाइनर (Fashion Designer) मेहर (Meher) से कुछ ड्रेसिंग आइडियाज। आप अपनी प्यारी मां के लिए इस स्पेशल-डे पर इंडियन आउटफिट (Indian Outfit) खरीद सकती हैं। इस तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट्स (Traditional Outfits) ना सिर्फ मां पर खूब जचेंगे, उनका लुक बहुत सोबर भी लगेगा।
हैंडलूम साड़ियां
मिड एज के बाद महिलाएं साड़ी पहनना ही सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। ऐसे में इस मदर्स-डे आप अपनी मां के लिए हैंडलूम साड़ी खरीद सकती हैं। गर्मी के इस मौसम को देखते हुए यह कंफर्टेबल आउटफिट तो है ही, इसमें आपकी मां का लुक बहुत सोबर लगेगा हैंडलूम साड़ियों में खादी, कोटा, जामदानी, तांत, चंदेरी, बंधेज, लहरिया और इक्कट साड़ियों के कई ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। ये फैब्रिक बहुत हैवी नहीं होते इसलिए इनकी साड़ियों को पूरा दिन कैरी किया जा सकता है। इन साड़ियों के साथ मां को सिल्वर या थ्रेड ज्वेलरी पहनने को कहें। फुटवियर के तौर पर अगर मॉम कोल्हापुरी चप्पल या ब्लॉक हील्स में लेदर के स्ट्रैप वाले ब्राउन या ब्लैक सैंडल कैरी करें तो उन्हें बहुत अच्छा लुक मिलेगा। उनकी पसंद के अकॉर्डिंग आप ब्राइट कलर्स की साड़ी भी ले सकती हैं। सूती हैंडलूम साड़ियों के साथ मैचिंग ब्लाउज की जगह सूती कपड़े में इंडियन प्रिंट, जैसे-ब्लॉक प्रिंट, कलमकारी, बागरू-डाबरू, सांगानेरी आदि या कांथा कढ़ाई, मंजूषा पेंटिंग, वर्ली आर्ट को ट्राय किया जा सकता है। साड़ी के साथ मम्मी के ब्लाउज की स्लीव लेंथ हाथ का थ्री-फोर्थ रखवाएं। साड़ी की ड्रेपिंग बेसिक रखें, बस पल्ले की फ्रंट प्लीट्स में फाइन 5-6 प्लीट्स के बाद पिन-अप करें। आप चाहें तो अच्छे ऑफर्स के लिए ऑनलाइन शॉपिंग से भी ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। कुछ शॉपिंग पोर्टल में साड़ी को एक दिन में ही पेटीकोट, ब्लाउज स्टिचिंग, फॉल और हेमिंग करके आप तक पहुंचा दिया जाता है। आप अपनी पसंद के अनुसार कोई ऑप्शन चुन सकती हैं।
सूट-सलवार
अगर आपकी मां सलवार-सूट पहनना पसंद करती हैं तो आप इस मदर्स-डे पर उनको सूट-सलवार विद दुपट्टा दे सकती हैं। इस आउटफिट में वे बहुत ही प्यारी नजर आएंगी। मौसम को देखते हुए सलवार-सूट कॉटन या रेयॉन फैब्रिक का सेलेक्शन कर सकती हैं। सूट में लॉन्ग लेंथ में स्ट्रेट कट और थ्री-फोर्थ स्लीव चूज करें। लोअर में आप सलवार, प्लाजो, लेगिंग या चूड़ीदार भी उनके लिए ले सकती हैं। इसके साथ दुपट्टा भी जरूर दें। इसके लिए मैचिंग दुपट्टे की जगह आप कॉन्ट्रास्टिंग कलर में इंडियन टच वाले (फुलकारी कढ़ाई, बंधेज, इक्कट, लहरिया) दुपट्टे भी दे सकती हैं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- इंडियन ड्रेसअप के साथ मां का मेकअप, ज्वेलरी, फुटवियर, एसेसरीज सिंपल रहे तो अच्छा लगता है।
- मेकअप में काजल, बीबी क्रीम और स्किन कलर की लिपस्टिक मां लगाएं और सिल्वर, पर्ल या थ्रेड ज्वेलरी कैरी करने को कहें।
- एसेसरीज में रंग-बिरंगे पॉम-पॉम वाले जूड़ा स्टिक, मिरर वर्क वाला स्लिंग बैग, चांदी या ऑक्सीडाइज मेटल में साड़ी पिन और साड़ी की चेन कैरी कर सकती हैं।
- आपकी मां अगर बाल खुले रखना चाहती हैं या जूड़ा बना रही हैं, तो साइड में गुलाब का फूल या चमेली का गजरा जरूर लगाएं।
लेखक- दीप्ति अंगरीश
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS