Mothers Day Gift 2019 : मदर्स डे पर मां को दें ये डिफरेंट स्टाइल ज्वैलरी

Mothers Day 2019 : 12 मई 2019 (12 May 2019) मदर्स डे 2019 (Mothers Day 2019) रविवार ऐसे में अगर आपने अभी तक मदर्स डे के लिए कोई गिफ्ट नहीं लिया है, तो ऐसे में आज हम आपको मां के लिए खास ज्वैलरी गिफ्ट करने के बारे में बता रहे हैं। क्योंकि अधिकांश महिलाओं का गहनों से खास लगाव होता है। ऐसे में अगर आप मदर्स डे पर अपनी मां को कोई गहना या ज्वैलरी गिफ्ट करेंगे, तो वो बेहद खुश हो जायेंगी। मदर्स डे पर लोग मां को गिफ्ट देने के साथ ही उनको स्पेशल फील करवाने के अलग-अलग तरीकों को अपनाते हैं। तो कुछ लोग मदर्स डे पर गूगल (Google)में मां को देने वाले गिफ्ट यानि मदर्स डे गिफ्ट्स (Mothers Day Gifts),मदर्स डे को खास बनाने के तरीके, मदर्स डे की शुभकामनाएं (Mothers Day wishes),मदर्स डे वीडियो (Mother's Day video), मदर्स डे फोटोज (Mother's Day Photos)को सर्च करने के अलावा व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर करते हैं।
मदर्स डे पर मां को दें ये डिफरेंट स्टाइल ज्वैलरी :
1.मदर्स डे पर आप अपनी मां को कोई अपनी जेब के मुताबिक गोल्ड या सिल्वर की चेन या फिर कोई लाइट वेट नेकपीस गिफ्ट कर सकते हैं। क्योंकि अभी कुछ ही दिनों में शादी सीजन की भी शुरुआत होने वाली है। ऐसे में आपका ये गिफ्ट मां को बेहद पसंद आएगा।
2.अगर आपकी मां को फैंसी और ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनने का शौक रखती हैं। तो ऐसे में आप उन्हें लाख से बना कड़े या मैटल, सिल्वर, गोल्ड के कड़ें, चूडियां गिफ्ट कर सकते हैं।
3. माएं पैरों में पायल पहनना बेहद शुभ मानती हैं। ऐसे में आप मदर्स डे पर अपनी मां को अपनी पॉकेट मनी के मुताबिक लाइट या हैवी वेट की पायल गिफ्ट कर सकते हैं।
4.कई महिलाओं को ज्वैलरी में केवल रिंग्स और ईयररिंग्स यानि लाइट वेट ज्वैलरी पहनने का शौक होता है। ऐसे में आप उन्हें ट्रेडिशनल गोल्ड या सिल्वर की ज्वैलरी गिफ्ट कर सकते हैं या फिर फंकी यानि स्टोन, पर्ल से बनी ज्वैलरी गिफ्ट करें।
5.शादी और सगाई के फंक्शन्स की कुछ दिनों में शुरुआत होने वाली है, ऐसे में आप मदर्स डे पर उन्हें हाथों में पहनने वाला कोई आकर्षक ब्रेसलेट या फिर ड्रेस की मैचिंग का बाजूबंध गिफ्ट करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS