Mother's Day 2019 : मदर्स डे पर मां को दें डिफरेंट डिजायन की साड़ियां

Mothers Day 2019 : मदर्स डे पर मां को दें डिफरेंट डिजायन की साड़ियां
X
Mother's Day 2019 : 12 मई 2019 यानि मदर्स डे 2019 को आने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपनी मां के लिए कोई गिफ्ट्स नहीं खरीदी है, तो आज हम आपको मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करने वाली चीजों या यूं कहें कि उनकी फेवरेट आउटफिट के बारे में बता रहे हैं। जी हां, अधिकांश महिलाएं साड़ी पहनना बेहद पसंद करती हैं। ऐसे में आप अपनी मां को डिफरेंट डिजाइन की साड़ियां ( गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे आमतौर पर लोग अलग-अलग तरह के गिफ्ट्स देते हैं, कोई फूलों का गुलद्स्ता, तो कोई महंगें फोन या मां की फेवरेट खाने की चीज गिफ्ट करते हैं। इसके अलावा गूगल (Google) में लोग मदर्स डे स्टेटस (Mother's Day Status), मदर्स डे विशेज (Mother's Day wishes) सर्च करके एक-दूसरे को भेजते हैं।

Mother's Day 2019 : 12 मई 2019 यानि मदर्स डे 2019 को आने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपनी मां के लिए कोई गिफ्ट्स नहीं खरीदी है, तो आज हम आपको मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करने वाली चीजों या यूं कहें कि उनकी फेवरेट आउटफिट के बारे में बता रहे हैं। जी हां, अधिकांश महिलाएं साड़ी पहनना बेहद पसंद करती हैं। ऐसे में आप अपनी मां को डिफरेंट डिजाइन की साड़ियां ( गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे आमतौर पर लोग अलग-अलग तरह के गिफ्ट्स देते हैं, कोई फूलों का गुलद्स्ता, तो कोई महंगें फोन या मां की फेवरेट खाने की चीज गिफ्ट करते हैं। इसके अलावा गूगल (Google) में लोग मदर्स डे स्टेटस (Mother's Day Status), मदर्स डे विशेज (Mother's Day wishes) सर्च करके एक-दूसरे को भेजते हैं।

Mothers Day Gifts 2019 : मदर्स डे पर मां को दें डिफरेंट डिजायन की साड़ियां

1.अभी कुछ दिनों में शादी सीजन की शुरुआत होने वाली ऐसे में आप अपनी मां को कोई हैवी लुक या सिल्क की हैवी साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं।

2.गर्मियों में महिलाओं के लिए कॉटन की साड़ियां दिखने में खूबसूरत होने के साथ बेहद आरामदायक भी होती हैं। कॉटन साड़ियों को आप इंगेजमेंट के साथ किसी शादी समारोह में भी आसानी से पहन सकती हैं। ऐसे में मदर्स डे पर मां को कॉटन की साड़ियां गिफ्ट करना एक अच्छा ऑप्शन है।

3. सिल्क साड़ियां हमेशा से ही महिलाओं की पहली पसंद रहीं हैं। ये साड़ियां पहनने में हल्की तो होती है,जबकि देखने में आपको एक हैवी और ट्रेडिशनल लुक देती है।

4.बनारसी साड़ियों का भी महिलाओं में क्रेज देखते ही बनता है। बनारसी साड़ियां एक बार फिर से फैशन जगत में अपनी चमक बिखेर रही है। ऐसे में आप मदर्स डे पर मां को बनारसी साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं।

5. अगर आपकी मां को किसी खास फंक्शन को अटैंड करना हैं, तो ऐसे में आप उन्हें खादी की साड़ी गिफ्ट करें। आमतौर पर लोगों को नहीं पता है कि खादी की भी साड़िया होती है। खादी से बनी साड़ियां आकर्षक होने के साथ कंफर्टेबल और ठंडक देने वाली होती हैँ।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story