Mothers Day Gifts 2019 : मां को मदर्स डे पर दें ये खास टेक्नो गिफ्ट, रहेंगी अपडेट और इंडिपेडेंट

Mothers Day Gifts 2019 : मां को मदर्स डे पर दें ये खास टेक्नो गिफ्ट, रहेंगी अपडेट और इंडिपेडेंट
X
Mothers Day 2019 : 12 मई 2019 (12 May 2019) मदर्स डे 2019 (Mothers Day 2019) को अब सिर्फ 1 दिन दूर है। ऐसे में अगर आपने अभी तक मदर्स डे के लिए कोई गिफ्ट सलेक्ट नहीं किया है, तो ऐसे में आज हम आपकी मां को अपडेट और इंडिपेंडेट बनाने वाले गिफ्ट्स के बारे में बता रहे हैं। जिससे वो आपकी गैरमौजूदगी में भी अपने कामों को आसानी और तेजी से कर पायेंगी। वैसे तो इस दिन के लिए लोग मां को गिफ्ट देने के साथ ही उनको स्पेशल फील करवाने के अलग-अलग तरीकों को अपनाते हैं। तो कुछ लोग मदर्स डे पर गूगल (Google)में मां को देने वाले गिफ्ट यानि मदर्स डे गिफ्ट्स (Mothers Day Gifts),मदर्स डे को स्पेशल बनाने के तरीके, मदर्स डे की विशेज (Mothers Day wishes),मदर्स डे वीडियो (Mother's Day video), मदर्स डे फोटोज (Mother's Day Photos)को सर्च करने के अलावा व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर करते हैं।

Mothers Day 2019 : 12 मई 2019 (12 May 2019) मदर्स डे 2019 (Mothers Day 2019) को अब सिर्फ 1 दिन दूर है। ऐसे में अगर आपने अभी तक मदर्स डे के लिए कोई गिफ्ट सलेक्ट नहीं किया है, तो ऐसे में आज हम आपकी मां को अपडेट और इंडिपेंडेट बनाने वाले गिफ्ट्स के बारे में बता रहे हैं। जिससे वो आपकी गैरमौजूदगी में भी अपने कामों को आसानी और तेजी से कर पायेंगी। वैसे तो इस दिन के लिए लोग मां को गिफ्ट देने के साथ ही उनको स्पेशल फील करवाने के अलग-अलग तरीकों को अपनाते हैं। तो कुछ लोग मदर्स डे पर गूगल (Google)में मां को देने वाले गिफ्ट यानि मदर्स डे गिफ्ट्स (Mothers Day Gifts),मदर्स डे को स्पेशल बनाने के तरीके, मदर्स डे की विशेज (Mothers Day wishes),मदर्स डे वीडियो (Mother's Day video), मदर्स डे फोटोज (Mother's Day Photos) को सर्च करने के अलावा व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर करते हैं।



मदर्स डे पर मां को अपडेट रखने वाले आकर्षक गिफ्ट्स :

1. अगर आपकी मां को पढ़ने का शौक है, तो ऐसे में आप मदर्स डे पर अपनी मां को ई बुक यानि किंडल गिफ्ट कर सकते हैं। किंडल एक किंडल रीडिंग डिवाइस है जिसमें आप एक किताब की तरह पढ़ सकेंगी।

2. कुछ मांओं को खाना बनाना बेहद पसंद होता है, लेकिन ऐसे में किचन एप्लाइंसिस का इस्तेमाल करने से काम आसानी से ओर जल्दी हो जाता है। लेकिन मांओं को उनको यूज करने का तरीका नहीं पता होता है। ऐसे में आप इस मदर्स डे पर माइक्रोवेब और मिक्सर गिफ्ट करें और यूज करने का तरीका बताएं।

3.आज के दौर में स्मार्टफोन एक टेक्नोलॉजी ही नहीं बल्कि एक जरूरत बन गई है। ऐसे में आप मदर्स डे पर मां को स्मार्टफोन गिफ्ट करें। जिससे वो आपसे सिर्फ ऑडियो कॉल से ही नहीं बल्कि वीडियो कॉल से भी बात कर पाएं।


4.अगर आपकी मां को अक्सर कमर या पैरों में दर्द की शिकायत रहती है, तो ऐसे में मदर्स डे पर मां को वैक्यूम क्लीनर, डस्टिंग क्लीनर या स्मार्ट झाड़ू गिफ्ट करें। जिससे वो घर की आसानी से सफाई कर सकें।

5. बढ़ती उम्र में महिलाओं को अक्सर डायबिटीज, ब्लड प्रेशर अन्य बीमारियां को खतरा बना रहता है। जिसके लिए आप मदर्स डे पर मां को हेल्थ चेकअप के लिए भेज सकते हैं या हेल्थ गैजेट यानि फिट बेल्ट गिफ्ट कर सकते हैं। जिससे वो आसानी से घर पर ही अपनी हर्ट बीट, कैलोरी रेट, बीपी, शुगर आदि के बारे में जान सकेंगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story