गर्मियों में ऐसे लगाएं मुल्तानी मिट्टी से बना फेसपैक, स्किन पर दिखेगा जबरदस्त ग्लो

गर्मियों में पसीने के कारण स्किन से जुड़ी कई समस्याएं देखने को मिलती हैं। ऐसे में काले घेरे और दाग धब्बे की परेशानी ज्यादा होती है। ऐसे में जरूरी है कि चेहरे को अंदर से ठंडक मिले। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी बेस्ट ऑप्शन है। वहीं इसे खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं।
ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे बनाएं फेसपैक
इसके लिए आप सबसे पहले खीरे के टुकड़े को कद्दूकस करें। इसके बाद एक कटोरी में कद्दूकस किया हुआ खीरा, गुलाबजल और मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद आप 2 मिनट के लिए आइस क्यूब से मसाज कर लें। अब तैयार पैक को 20 मिनट के लिए लगाएं। तय समय के बाद इसे आप पानी से धो लें।
दाग धब्बे दूर करने के लिए लगाएं ये फेसपैक
इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में कद्दूकस किया हुआ खीरा, मसूर दाल का पेस्ट और गुलाबजल डाल कर मिलाएं। आप चाहें तो इसमें विटामिन ई का कैप्सूल भी मिला सकती हैं।
स्किन को नैचरली ठंड देने के लिए मुलतानी मिट्टी को सालों से इस्तेमाल किया जा रहा है। यह स्किन के लिए जरूरी प्राकृतिक गुणों से भरपूर होती है। वहीं गुलाब जल स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस रखता है।
खीरा स्किन को गहराई से हाइड्रेड करने में काफी मदद करता है। गर्मियों में स्किन पर एक्सेस ऑइल आने की वजह से काफी दिक्कत होने लगती है। ऐसे में इसके लिए खीरा बेस्ट विकल्प है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS