लॉकडाउन के दौरान ऐसे बढ़ाएं अपने नाखूनों की खूबसूरती

लॉकडाउन के दौरान ऐसे बढ़ाएं अपने नाखूनों की खूबसूरती
X
लड़कियां नेल पेंट को लेकर ऑनलाइन भी काफी सर्चिंग करती हैं। आजकल नेल आर्ट का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। जिसके लिए लड़कियां काफी रूपये भी खर्चती हैं। इसी बीच आज हम आपके किए नेल आर्ट के कुछ लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं। जिन्हें आप घर पर आसानी से ट्राई कर सकती हैं।

Lockdown: कोरोना के खतरे को देखते हुए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। जहां आप बिजी शेड्यूल के चलते खुद पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। ऐसे में यह बहुत ही खास मौका है, जब आप खुद पर ध्यान दे सकती हैं। वहीं आपकी मदद के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।

वहीं अगर कपड़ों, फुटवियर, ज्वैलरी या नेल पेंट की बात करें तो समय के साथ साथ इनके फैशन में भी काफी बदलाव आ गया है। ऐसे में अगर नेल पेंट की बात करें तो इसका ट्रेंड काफी बदल गया है। वहीं लड़कियां नेल पेंट को लेकर ऑनलाइन भी काफी सर्चिंग करती हैं (New Nail Art Design)। आजकल नेल आर्ट का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। जिसके लिए लड़कियां काफी रूपये भी खर्चती हैं। इसी बीच आज हम आपके किए नेल आर्ट के कुछ लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं Latest Nail Art Designs 2020)। जिन्हें आप घर पर आसानी से ट्राई कर सकती हैं।


कलर्ड और डिफरेंट पैटर्न वाले ऐसे नेल आर्ट का काफी ट्रेंड चल रहा है। इन्हें आप घर पर आसानी से ट्राई कर सकती हैं क्योंकि यह बनाने में काफी आसान है।


आप कुछ इस तरह ग्राफिक ज्योमेट्रिकल (Geometric) में कलर लगाकर हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं।


इस तरह के नेल काफी क्लासी लुक देते हैं। इससे आपके हाथ स्टाइलिश भी दिखते हैं। आप किसी फंक्शन पर भी इस नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं।


कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए इस तरह का नेल आर्ट बिल्कुल परफेक्ट है।


हाथों को खूबसूरत दिखाने के लिए आप ब्राइट कलर में ऐसे ग्राफिक नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं।

Tags

Next Story