नोरा फतेही के बैग की कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश, इस ड्रेस में ढाह रहीं हैं कहर

नोरा फतेही के बैग की कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश, इस ड्रेस में ढाह रहीं हैं कहर
X
नोरा ने जो बैग कैरी किया है उसकी कीमत जान के तो आपके होश ही उड़ जाएंगे। दरअसल उन्होंने जो बैग कैपी किया है उसकी कीमत 3,63,152 रुपए है। जो की शनेल ब्रांड का है।

अपने डांस मूव से सबको अपना दिवाना बनाने वाली नोरा फतेही (Norafatehi) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में खुद अपना नाम बनाया। उनकी पर्सनालिटी का हर कोई फैन है। आए दिन अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से शेयर करती हैं। उनका ड्रेसिंग सेन्स काफी अच्छा होता है।

वहीं हाल ही में नोरा ने चिक नियॉन येलो ड्रेस में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के कैप्शन में नोरा ने लिखा," माफ करो हनी, मेरी गली में कोई नहीं है।' इस ड्रेस में नोरा के कर्व्स बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं, साथ ही वह इस ड्रेस में काफी सेक्सी लग रही हैं। उनका ये लुक समर पार्टी के लुक के लिए एकदम परफेक्ट है।

नोरा ने बॉडीकॉन मिडी ड्रेस के साथ क्लीयर व्हाइट पीप-टो पंप्स, बडे गोल्ड हूप ईयररिंग्स और शनेल मिनी फ्लैप बैग कैरी किया है। उनके इस लुक को देखकर आप भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। साथ ही नोरा ने जो बैग कैरी किया है उसकी कीमत जान के तो आपके होश ही उड़ जाएंगे। दरअसल उन्होंने जो बैग कैपी किया है उसकी कीमत 3,63,152 रुपए है। जो की शनेल ब्रांड का है।

नोरा ने अपने इस लुक के लिए अपने लॉक्स को साइड-पार्टेड पोनीटेल स्टाइल में रखा है। साथ ही उन्होंने ग्लैम लुक के लिए डेवी स्किन, ऑन-फ्लीक आईब्रोज और उनका सिग्नेचर न्यूज पिंक लिप्सटिक कैरी किया है। जो की उनके लुक को और भी शानदार बनाता है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है, नोरा ने इससे पहले भी कई सारे ड्रेसेज पहनी है जिसे वह बड़े ही बेहतरीन ढंग से कैरी करती हैं। हर लुक में वह काफी अट्रैक्टिव लगती हैं।

गौरतलब है कि नोरा अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई नजर आएंगी। वहीं ये फिल्म डिन्जी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Tags

Next Story