ऑयली स्किन वाले लगाएं ये Best Toner, मिलेगा हर परेशानी का हल

ऑयली स्किन वाले लगाएं ये Best Toner, मिलेगा हर परेशानी का हल
X
गर्मियों में तेजी धूप के कारण टैनिंग की परेशानी होने लगती है। ऐसे में केवल फेसवॉश ही काफी नहीं है। चेहरा धोने के बाद टोनर लगाना भी बहुत जरूरी होता है। इसके लिए नींबू बेस्ट विकल्प है। इसी बीच आज हम आपकी मदद के लिए नींबू की मदद से टोनर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिस से आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

स्किन को छोटे छोटे पोर्स चेहरे पर छोटे छोटे पोर्स सांस लेने मे मदद करते हैं। वहीं जब ये छोटे पोर्स बड़े हो जाते हैं तो बहुत भद्दे लगते हैं। ऐसे में स्किन में ज्यादा ऑयल जमा होने लगता है। इसके साथ ही ओपन पोर्स में गंदगी भी जल्दी जमो होने लगती है। ऐसे में पिपंल्स की दिक्कत होने लगती है। गर्मियों में तेजी धूप के कारण टैनिंग की परेशानी होने लगती है। ऐसे में केवल फेसवॉश ही काफी नहीं है। चेहरा धोने के बाद टोनर लगाना भी बहुत जरूरी होता है। इसके लिए नींबू बेस्ट विकल्प है। इसी बीच आज हम आपकी मदद के लिए नींबू की मदद से टोनर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिस से आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं टोनर बनाने का तरीका।

सामग्री

नींबू- 2

गुलाब जल- 2 से 3 बड़े चम्मच

हल्दी- चुटकीभर

एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच

Also Read: Pimples की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये Home Remedies

विधि

- टोनर को बनाने के लिए नींबू को धोकर छील लें।अब इसे छिलकों के साथ मिक्सी में पीस लें। फिर तैयार पेस्ट में गुलाब जल, हल्दी और एलोवेरा जेल डालकर दोबारा पीसें। इसे स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रखें।

- इसके लिए आप सबसे पहले फेस धो लें। इसके बाद छिलकों के साथ मिक्सी में पीस लें। फिर तैयार पेस्ट में गुलाब जल, हल्दी और ऐलोवेरा जेल डालकर दोबारा पीस लें। फिर टोनर को हिला कर फेस पर स्प्रे करें। इसे लगाने के बाद क्रीम या लोशन लगाएं। इसे आप हर रोज 3-4 बार लगाएं।

Tags

Next Story