गर्मियों में ऐसे करें परफेक्ट मेकअप, धूप में भी फेस करेगा ग्लो

गर्मियों में ऐसे करें परफेक्ट मेकअप, धूप में भी फेस करेगा ग्लो
X
गर्मी के मौसम में बहुत ही लाइट मेकअप करना चाहिए। इसी बीच आज हम आपके लिए गर्मियों में मेकअप करने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप गर्मियों में एकदम परफेक्ट मेकअप कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

गर्मियों में पसीने की वजह से मेकअप ज्यादा देर तक नहीं टिक पाता है। चेहरे पर पसीना आने से मेकअप फैलने लगता है। जिससे फेस भी खराब दिखने लगता है। वहीं मेकअप एक दम नेचुरल होना चाहिए। गर्मी के मौसम में बहुत ही लाइट मेकअप करना चाहिए। इसी बीच आज हम आपके लिए गर्मियों में मेकअप करने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप गर्मियों में एकदम परफेक्ट मेकअप कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

ऐसा हो मेकअप बेस

मेकअप करने से पहले फेस को बेस जरूर दें। आपका बेस जितना परफेक्ट होगा आपका मेकअप उतना ही परफेक्ट होगा। अच्छा बेस होने से मेकअप एकदम नेचुरल लगता है।

कंसीलर

गर्मियों में फाउंडेशन लगाने से बचें। फाउंडेशन आपके फेस को हेवी दिखाता है। इसलिए आप फाउंडेशन के बजाए कंसीलर यूज करें। इससे आपके फेस के दाग धब्बे छुपते हैं और चेहरा एकदम बेदाग दिखता है। गर्मियों में सिंपल लुक के लिए लिक्विड कंसीलर को ही यूज करें।

ब्लश

लाइट मेकअप के लिए आप केवल गालों पर ब्लश लगाएं। ज्यादा डार्क ब्लश लगाने से बचें। समर लुक के लिए लाइट ब्लश ही अप्लाई करें।

काजल

स्मज प्रूफ काजल का ही इस्तेमाल करें। मेकअप के हिसाब से ही काजल लगाएं।

लिपस्टिक

गर्मियों में लिपस्टिक की जगह लिप ग्लॉस लगाएं। गर्मियों में न्यूड कलर की लिपस्टिक काफी अच्छी लगती है।

Tags

Next Story