बार-बार परफ्यूम लगाने के झंझट से बचाती है पेट्रोलियम जेली, इसके फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

ठंड के मौसम में अब तक आपने पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल फटे होंठों और हाथों के रूखेपन को दूर करने के लिए किया होगा। इसके अलावा पैरों की फटी एड़ियों को सही करने के लिए भी यह काफी कारगर साबित होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि पेट्रोलियम जेली को कई और तरीकों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, हाथ-पैर को मुलायम रखने के अलावा यह बाकी और भी कई कामों के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है। जानिए पेट्रोलियम जेली के और भी कई चौंकाने वाले फायदे।
जानें पेट्रोलियम जैली के फायदे
- अगर आप बार-बार परफ्यूम लगाने के झंझट से बचना चाहते हैं तो परफ्यूम लगाने से पहले उस जगह पेट्रोलियम जेली लगाएं। परफ्यूम की स्मेल पूरे दिन बनी रहेगी
- अगर शू पॉलिश खत्म हो जाए तो थोड़ी पेट्रोलियम जेली जूतों पर लगाएं और साफ कपड़े से रगड़ें, जूते चमकने लगेंगे। किसी भी रंग के शूज पर यूज कर सकते हैं पालतू जानवरों के नाखूनों की पेट्रोलियम जेली से मालिश करें। थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली से मसाज करने पर जानवरों के नाखून चमक जाएंगे
Also Read: अब Winter शाादियों में साड़ी पहनने पर नहीं लगेगी ठंड, बस अपनानी होंगी ये ट्रिक्स
- अगर जीन्स या पैंट की चेन खराब हो जाए तो चेन पर पेट्रोलियम जेली लगा कर जिप दो-तीन बार ऊपर-नीचे करें, चेन ठीक हो जाएगी।
- अगर बालों में जुएं हैं तो पेट्रोलियम जेली स्कैल्प पर लगाएं और थोड़ी देर बाद बालों को धो लें, जुएं कम हो जाएंगी।
- बालों में मेहंदी या रंग लगाने से पहले माथे और गर्दन पर वैसलीन लगा लें। ऐसा करने से रंग आपके माथे और गर्दन पर नहीं चढ़ेगा।
- मेकअप हटाने के लिए पेट्रोलियम जेली कारगर है। कॉटन पर थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली लगाकर चेहरा साफ करें, मेकअप जल्दी हट जाएगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS