Beauty Tips: फेशियल करवाने से पहले अजमाएं ये टिप्स, मिलेंगे परफेक्ट रिजल्ट्स

Beauty Tips: फेशियल करवाने से पहले अजमाएं ये टिप्स, मिलेंगे परफेक्ट रिजल्ट्स
X
Beauty Tips: अपनी खूबसूरती के प्रति सजग रहने वाली महिलाएं समय-समय पर फेशियल करवाती रहती हैं। लेकिन कई बार अंजाने में वे ऐसे गलतियां करती हैं, जिससे फेशियल करने के बाद भी परफेक्ट रिजल्ट्स (Perfect Results) नहीं मिलते। अपनी इस स्टोरी में हम लेकर आएं हैं प्री-फेशियल टिप्स (Pre-Facial Tips) जिन्हें फॉलो करके आपको परफेक्ट रिजल्ट्स मिलेंगे।

Beauty Tips: फेशियल (Facial) करने से फेस का ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) बढ़ता है, स्किन से एक्सेस वॉटर (Excess Water) और टॉक्सिंस (Toxins) खत्म होते हैं। साथ ही स्किन मॉयश्चराइज (Skin Moisturize) भी होती है। इसीलिए अपनी खूबसूरती के प्रति सजग रहने वाली महिलाएं समय-समय पर फेशियल करवाती रहती हैं। लेकिन कई बार अंजाने में वे ऐसे गलतियां करती हैं, जिससे फेशियल करने के बाद भी परफेक्ट रिजल्ट्स (Perfect Results) नहीं मिलते। अगर आपको भी फेशियल के बाद परफेक्ट लुक नहीं मिलता है तो टेंशन वाली कोई बात नहीं है। अपनी इस स्टोरी में हम आपके लिए लेकर आएं हैं प्री-फेशियल टिप्स (Pre-Facial Tips) जिन्हें फॉलो करके आपको परफेक्ट रिजल्ट्स मिलेंगे...

वैक्सिंग ना करें

फेशियल करवाने से पहले फेस वैक्सिंग नहीं करवानी चाहिए। दरअसल, वैक्सिंग करवाने से स्किन सेंसिटिव हो जाती है। चूंकि फेशियल कराने के दौरान मसाज किया जाता हैं, इसलिए अगर आप वैक्स के बाइ फेशियल करवाती हैं, तो इससे आपकी त्वचा में जलन हो सकती है। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है तो आपके चेहरे पर रेडनेस, इचिंग भी हो सकती है, जिसे ठीक होने में समय लग सकता है।

क्लींज करें

जब भी आप फेशियल करवाने जाएं, तो पहले स्किन को अच्छी तरह क्लींज कर लें। क्लीनिंग के लिए चेहरे को अच्छी तरह वॉश करें। इसके लिए ऐसे फेस वॉश या क्लींजर का यूज करें, जो आपकी स्किन टाइप को सूट करता है।

मेकअप ना करें

फेशियल करवाने जा रही हैं तो फेस पर किसी भी तरह की क्रीम या मेकअप अप्लाई ना करें। असल में जब आप मेकअप या कोई क्रीम लगाकर फेशियल करवाने जाती हैं, तो इससे फेशियल के दौरान इस्तेमाल होने वाले इंग्रीडिएंट्स आपके मेकअप कॉस्मेटिक्स/क्रीम के साथ मिक्स होकर स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

धूप से बचें

वैसे तो फेशियल के बाद धूप में जाने से बचने की सलाह दी जाती है। लेकिन फेशियल करवाने से पहले भी आपको धूप से बचना चाहिए। सूरज से निकलने वाली यूवी रेज (Ultraviolet Rays) आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं। जिस वजह से फेशियल का इफेक्ट कम हो सकता है।

Tags

Next Story