Raksha Bandhan 2019 : राखी पर बच्चों के कपड़ों के लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन

Raksha Bandhan 2019 : बच्चों के लिए कपड़े खरीदना हमेशा ही बेहद मुश्किल काम होता है। ऐसे में अगर बात राखी के त्यौहार की हो तो भाई-बहन दोनों के कपड़े बेहद आकर्षक होने जरुरी हैं। इसलिए आज हम आपको रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए बच्चों के कपड़ों की शॉपिंग करने का आइडिया दे रहे हैं।
राखी पर बच्चों के लिए कपड़े / Rakhi Dress For Kids
Raksha Bandhan / Gown Dress
1. अगर इस राखी पर आप अपनी बच्ची को वेस्टर्न लुक देना चाहती हैं, तो ऐसे में फैंसी गाउन एक अच्छा ऑप्शन रहेगा। इसमें आपकी बच्ची एक लिटिल प्रिसिंस लगेगी।
Raksha Bandhan 2019 / Ethnic Kurti Wid Dhoti Style Pant
2. अगर आप अपनी बच्ची को रक्षाबंधन पर कुछ एथनिक और ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में आप एथनिक शॉर्ट कुर्ती को धोती पैंट या पजामी के साथ टीमअप करें।
Happy Raksha Bandhan 2019 / Sharara With Kurti
3. अगर आप बच्ची राखी पर इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनना चाहती है,तो ऐसे में आप बच्ची को शरारा के साथ क्रॉप टॉप पहना सकती है। ये पहनने में कंफर्टेबल होने के साथ देखने में बेहद आकर्षक लगती है।
Rakhi 2019 / Lehanga Dress For Girls
4. कई बच्चियों को रक्षाबंधन पर बड़ों की तरह तैयार होना पसंद होता है। ऐसे में आप उन्हें लहंगा चुन्नी पहना सकती हैं। छोटे बच्चियां लहंगा चुन्नी में बेहद क्यूट लगती हैं।
Happy Rakhi 2019 / Kurta With Jacket For Boys
5. अगर आप राखी में लड़कों के लिए कपड़ों की शॉपिंग करना चाहते हैं, तो ऐसे में उनके एथनिक लुक के लिए धोती विद कुर्ती स्टाइल या कुर्ती के साथ जैकेट स्टाइल भी चुन सकती हैं। इसके अलावा आप कोट और ब्लेजर स्टाइल भी बॉयज के लिए परफेक्ट रहेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS