Raksha Bandhan 2019 : रक्षाबंधन पर लड़कियों के लिए आकर्षक ईयररिंग्स डिजाइन

Raksha Bandhan 2019 : रक्षाबंधन पर लड़कियों के लिए आकर्षक ईयररिंग्स डिजाइन
X
Raksha Bandhan 2019 रक्षाबंधन पर अगर आप अपनी ड्रेस की मैचिंग के डिजायनर लाइट वेट ईयररिंग्स से खूबसूरती बढ़ा सकती हैं, एथनिक लुक के साथ लांग शेडलर्स भी बेहद आकर्षक लगेगें, आइए जानते हैं राखी 2019 पर आपकी नेचुरल ब्यूटी को परफेक्ट बनाने वाले खूबसूरत ईयररिंग्स डिजाइन...

Raksha Bandhan 2019 : सावन के आखिरी दिन यानि पूर्णिमा को राखी का त्यौहार मनाया जाता है। साल 2019 में 15 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। राखी पर लड़कियां और महिलाएं सबसे खूबसूरत और बेस्ट दिखने के लिए कई दिनों पहले से शॉपिंग करनी शुरु कर देती हैं। ऐसे में आज हम आपको आपके राखी के बेस्ट लुक को कंप्लीट करने के लिए ईयररिंग्स डिजाइन के बारे में बता रहे हैं।

Raksha Bandhan 2019/ Earrings Design




Rakhi / Floral Design Earrings

अगर आपको छोटे ईयररिंग्स पसंद हैं, तो ऐसे में आप विभिन्न तरह के फूलों के डिजाइन के ईयररिंग्स पहन सकती हैं। आमतौर पर लड़कियां गुलाब और कमल की पत्तियों की शेप के ईयररिंग्स पहनती हैं। इसमें आप छोटे साइज या लंबे साइज में पहन सकती हैं।




Raksha Bandhan 2019/ Heart Design Earrings

दिल के आकार के ईयररिंग्स भी लड़कियों के बीच बेहद पॉपुलर होते हैं। ये देखने में खूबसूरत होने के साथ बेहद लाइट वेट होते हैं। आप गोल्ड, डायमंड या सिल्वर में हर्ट शेप के ईयररिंग्स को अपनी फॉर्मल और कैजुअल दोनों ही तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।




Happy Rakhi / Butterfly Design Earrings

लड़कियों को फूलों के अलावा नेचर की अन्य चीजों के डिजाइन यानि मोर, तितली आदि के डिजाइन वाले ईयररिंग्स भी बेहद पसंद आते हैं। अगर राखी पर कोई एथनिक ड्रेस कैरी कर रही हैं, तो ऐसे में आप गोल्ड या डायमंड में बटरफ्लाई या पिकॉक डिजाइन के ईयररिंग्स कैरी करें।




Happy Raksha Bandhan / Long Shandlers Design

अगर आपको लंबे ईयररिंग्स पहनना पसंद है, तो ऐसे में आप अपनी ड्रेस के साथ लंबी चेन या लांग शैंडलर्स को ट्राई कर सकती हैं। लंबे ईयररिंग्स आपकी ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों ही तरह की ड्रेस के साथ सूट करेगी।




Happy Rakhi 2019/Stud Earrings Design

अगर आपको डायमंड या गोल्ड ईयररिंग्स पसंद हैं, तो ऐसे में आप डिफरेंट लुक के लिए जाल यानि नेट से बने डिजाइन या पेड़ की जड़ों वाला डिजाइन को भी कैरी कर सकती हैं। ये डिजाइन देखने में बेहद आकर्षक लगते हैं। इन्हें आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ टीमअप करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story