Raksha Bandhan 2019 : राखी पर शादीशुदा बहन को दें ये आकर्षक गिफ्ट

Raksha Bandhan 2019 : राखी पर शादीशुदा बहन को दें ये आकर्षक गिफ्ट
X
15 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा, ऐसे में आज हम आपको मैरिड बहनों को देनी वाली खास गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं, जिससे उनका रक्षाबंधन 2019 (Raksha Bandhan 2019) हैप्पी रक्षाबंधन (Happy Raksha Bandhan) बन जाए।

हर साल सावन की पूर्णिमा को मनाएं जाने वाला भाई-बहन का राखी का त्यौहार (Rakhi Festival) साल 2019 में 15 अगस्त को मनाया जाएगा। आज हम आपको मैरिड बहनों के लिए गिफ्ट्स आईडिया 2019 (Raksha Bandhan Gift Idea 2019) लेकर आएं हैं। जिससे आप इस बार उन्हें कैश की जगह उनकी जरुरत की चीज देकर उनके चेहरे पर एक स्माइली ला सकेगें। आइए जानते हैं राखी पर मैरिड बहन को गिफ्ट (Raksha Bandhan Gifts Idea for Married Sisters) में क्या दें...

Raksha Bandhan Gift 2019 /Raksha Bandhan Gifts Idea for Married Sisters

Raksha Bandhan Gift / Saree and Suit



1. अगर आप अपनी बहन के लिए अभी तक कोई गिफ्ट सलेक्ट नहीं कर पाएं हैं, तो ऐसे में आप अपनी बहन की पसंदानुसार साड़ी या सूट गिफ्ट कर सकते हैं।

Raksha Bandhan Gift 2019 / Jewelry




2. ज्वेलरी हमेशा से ही महिलाओं को बेहद पसंद होती हैं। ऐसे में आप अपनी बहन को गोल्ड, सिल्वर या स्टोन वाले कड़े या पेडेंट को गिफ्ट कर सकते हैं। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं।

Raksha Bandhan Gift Idea 2019 / Wallet and Hand Bag




3. अगर आपकी बहन वर्किंग है, तो ऐसे में आप उन्हें वॉलेट या कोई ट्रेंडी और आकर्षक हैंडबैग गिफ्ट करें। आपका इस तरह का गिफ्ट बहन को जरुर पसंद आएगा।

Rakhi Gifts Idea 2019 / Earrings and Breclets




4.आज के दौर में लड़कियां ही नहीं महिलाएं भी फैशन को फॉलो करना पसंद करती हैं। ऐसे में आप उन्हें एथनिक लुक के ईयररिंग्स और ब्रेसलेट गिफ्ट करें। आप चाहें, तो झुमकी स्टाइल के ईयररिंग्स भी गिफ्ट कर सकते हैं।

Rakhi Gifts 2019 / Watch




5. वैसे तो आज के दौर में सभी लोग स्मार्ट फोन में ही टाइम देखना पसंद करते हैं। लेकिन घड़ी एक ऐसी चीज है, जो आपको टाइम बताने के साथ ही आपकी पर्सनेलिटी को भी बेहतर बनाने में हेल्प करती है। ऐसे में राखी पर बहन को घड़ी गिफ्ट करना एक अच्छा ऑप्शन है।

Rakhi Gifts / Makeup Kit




6.अगर आपकी बहन फैशन को फॉलो करना पसंद करती है, तो ऐसे में आप उन्हें ग्रूमिंग किट यानि मेकअप किट गिफ्ट करें। इससे वो अपनी खूबसूरती को हर मौसम में बरकरार रख सकेगीं।

Raksha Bandhan Gifts For Married Sister /Health Check up




7.अगर आपकी बहन घर और ऑफिस दोनों को एक साथ मैनेज करती हैं। जिसकी वजह से अपनी सेहत का ख्याल रखना भूल जाती होगीं। ऐसे में आप उन्हें राखी 2019 पर कंप्लीट हेल्थ चेकअप का कूपन गिफ्ट कर सकते हैं। आपका ये अनोखा गिफ्ट उन्हें बेहद पसंद आएगा।

Raksha Bandhan Gifts For Sister /Raksha Bandhan Card




8.अगर आप अपनी बहन से बहुत प्यार करते हैं और वो आपसे दूर हैं, तो ऐसे में आप अपनी बहन को एक इमोशनल का हैप्पी रक्षाबंधन कार्ड (Happy Raksha Bandhan Card) को बहन की फेवरेट मिठाई या चॉकलेट और फूलों के साथ कुरियर कर दें।

Raksha Bandhan 2019 Gifts / Cooking Food For Sister




9. अगर आपकी बहन इस बार राखी पर घर आ रही हैं, तो ऐसे में आप उसकी पसंद की कोई अच्छी सी रेसिपी सीखकर अपने हाथों से उसे खिलाएं। आपका ये बदला हुआ अंदाज बहन को बेहद पसंद आएगा।

Happy Raksha Bandhan Gift/Tour Package



10. अगर आपकी बहन को घूमने का शौक है, तो ऐसे में आप उसे कोई टूर पैकेज गिफ्ट कर सकते हैं। आप चाहें, तो उसके साथ अपनी भी या फैमिली आउटिंग का प्लान कर सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story