Raksha Bandhan Dress : लड़कियां रक्षाबंधन पर पहनें ये खूबसूरत ड्रेसआइडिया

Raksha Bandhan Dress : लड़कियां रक्षाबंधन पर पहनें ये खूबसूरत ड्रेसआइडिया
X
Raksha Bandhan Dress : इस बार 15 अगस्त 2019 (15 August 2019) यानि गुरुवार को रक्षाबंधन का खास त्यौहार (Raksha Bandhan Festival) बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में आज हम लड़कियों के लिए खास ड्रेसेस यानि रक्षाबंधन ड्रेस ( Raksha Bandhan Dress) के बारे में बता रहे हैं।

Raksha Bandhan Dress : 15 अगस्त 2019 (15 August 2019) को रक्षाबंधन का त्यौहार (Raksha Bandhan Festival) बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। अगस्त महीने यानि सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस दिन बहन भाई (Brother Sister Festival) की कलाई पर राखी बांधती हैं। जिसके लिए लड़कियां त्यौहार आने से कई दिन पहले ही इस दिन के लिए तैयारियां शुरु कर देती हैं। जिसमें वो ड्रेस और लुक को परफेक्ट बनाने के लिए शॉपिंग कर लेती हैं। अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपना लुक बदलना चाहती हैं, तो ऐसे में आज हम आपको लड़कियों के लिए रक्षाबंधन के कपड़े यानि खूबसूरत ड्रेस आइडिया (Raksha Bandhan Dress Idea) के बारे में बता रहे हैं।

Raksha Bandhan Dress / लड़कियां रक्षाबंधन के खूबसूरत ड्रेस




1. अगर आप रक्षाबंधन पर ट्रेडिशनल लुक लेना चाहती हैं, तो ऐसे में आप अनारकली सूट पहन सकती हैं। अनारकली सूट कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए काफी समय से लड़कियों और महिलाओं के बीच पहली पसंद बने हुए हैं। अनारकली में आप नेट सूट, कॉटन सूट या हैवी लुक सूट ट्राई कर सकती हैं।

2. अगर आपको इंडियन के साथ वेस्टर्न लुक अपनाना अच्छा लगता है, तो ऐसे में आप डेनिम कुर्ती के डिफरेंट डिजाइन और स्टाइल एक अच्छा ऑप्शन रहेगा। डेनिम लाइट वेट ड्रेस होने के साथ बेहद पहनने में बहुत कंफर्टेबल होती है।




3. अगर आपको वेस्टर्न आउटफिट पहनने में आरामदायक महसूस होता है। तो ऐसे में आप रक्षाबंधन पर मिडी, गाउन और वनपीस (लांग या शॉर्ट) ड्रेस पहन सकते हैं।

4. रक्षाबंधन पर आप इंडियन स्टाइल के लिए आप शॉर्ट कुर्ती विद पटियाला सलवार ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि ये हमेशा से ही बेहद कूल और आरामदायक होने के साथ फैंसी और फैस्टिव मूड को डिस्क्राईब करती है।




5. रक्षाबंधन पर लाइट वेट या अपनी पसंद के मुताबिक गोटा-पट्टी या बॉर्डर स्टाइल वाली साड़ी आसानी से कैरी कर सकती हैं। साड़ी पहनने से आप ट्रेडिशनल लुक के साथ फैस्टिव लुक को भी इंज्वॉय कर सकती हैं।

6.अगर आप रक्षाबंधन पर कुछ अलग ट्राई ड्रेसअप पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में आप लांग कुर्ती विद स्कर्ट पहन सकती हैं। ये ड्रेस आपको इंडो-वेस्टर्न दोनों ही लुक देगी।




7.अगर आप रक्षाबंधन पर खुद को सिंपल और सोबर रखना चाहती हैं, तो ऐसे में आप लांग कुर्ती विद प्लाजो स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में आकर्षक होने के साथ आरामदायक भी होती है।

8.अगर आप इस रक्षाबंधन पर भाई या फैमिली के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बना रही हैं,तो ऐसे में आप जींस या जैगिंग को अपने फेवरेट टॉप या कुर्ती के साथ टीमअप करें।




9.अगर आप लहंगा पहनने में खुद को कंफर्टेबल महसूस करती हैं, तो ऐसे में आप लाइट वेट या हैवी लुक वाला लहंगा भी पहन सकती हैं। जो आपको दूसरों से अलग दिखाने में मदद करेगी।

10. आज कल मैक्सी ड्रेस या फ्लोर लैंथ कुर्ती लड़कियों को बेहद पसंद आ रही हैं। इसे आप लांग या नेट जैकेट के साथ टीमअप करके एक यूनिक लुक दे सकती हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story