Makeup Tips: सिंपल मेकअप टिप्स से पाएं एक्ट्रेस वाला लुक

अकसर एक्ट्रेसेस और मॉडल को देखकर आम महिलाएं सोचती हैं कि काश वे भी उनकी तरह ही खूबसूरत दिखतीं। सच्चाई यह है कि सेलिब्रिटीज अपनी स्किन की एक्सट्रा केयर करती हैं इसलिए उनकी त्वचा दमकती है। इसके अलावा उन्हें खूबसूरत दिखाने में मेकअप का भी अहम रोल होता है। वे अपने मेकअप में भी काफी सावधानी बरतती हैं। मिताली जैन ने मेकअप आर्टिस्ट रिया वशिष्ठ से बातचीत कर जाना अगर आप भी सेलिब्रिटीज की तरह दिखने की चाहत रखती हैं तो उनके मेकअप टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
लाउड न हो मेकअप
अगर आप सेलिब्रिटीज के लुक पर ध्यान देंगी तो पाएंगी कि वे कभी भी लाउड मेकअप नहीं करतीं। आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण तो हमेशा मेकअप से नेचुरल लुक ही क्रिएट करती हैं। वहीं अनुष्का ने तो अपने ब्राइडल लुक तक में मेकअप को लाइट रखा था, जिससे उनकी नेचुरल ब्यूटी निखरकर आए। वैसे भी इन दिनों नो मेकअप लुक और लाइट मेकअप को काफी तवज्जो दी जा रही है, इसलिए हैवी बेस या बहुत हैवी मेकअप करने से बचें।
ऐसे तैयार करें बेस
मेकअप को बेहतरीन ग्लो तभी मिलता है, जब स्किन उसके लिए तैयार हो। कम मेकअप में भी एक्ट्रेसेस का लुक इसलिए निखरकर आता है, क्योंकि मेकअप से पहले वे स्किन को इसके लिए तैयार करती हैं। आप भी मेकअप की शुरुआत में स्किन को अच्छे से क्लीन करें। इसके लिए आप स्किन को क्लीजिंग, मॉयश्चराइजिंग करने के बाद रोज वॉटर स्प्रे करके पांच मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से फेस के पोर्स क्लोज हो जाते हैं। इसके बाद आप फेस प्राइमर अप्लाई करें। अब आप अपनी स्किन से मैच करता हुआ लिक्विड फाउंडेशन लगाएं। अगर आपके डार्क सर्कल्स या स्पॉट्स हैं तो बेस लगाने से पहले कंसीलर का यूज भी जरूर करें। वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप बेस लगाने के लिए पावडर की मदद की मदद लें, इसे हल्का सा फेस पर डैब करें।
आइज मेकअप
बेस बनाने के बाद बारी आती है आइज मेकअप की। इसे करते समय आप लाइट या सटल कलर्स जैसे लाइट ब्राउन, गोल्ड कलर्स का इस्तेमाल करें। मस्कारा जरूर लगाएं। आईलाइनर को आप कई तरह से लगा सकती हैं। अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो आप विंग्ड लाइनर लगा सकती हैं। अगर आप चाहें तो काजल भी लगा सकती हैं लेकिन यह जरूरी नहीं है।
लिपस्टिक-ब्लशर
ब्लशर का कलर लाइट ही चुनें और उसे हल्का सा ही अप्लाई करें। ध्यान रखें कि यह सिर्फ आपके चीक्स पर हल्का सा कलर लेकर आए, इससे आपका पूरा चेहरा काफी फ्रेश नजर आएगा। लिप्स पर आप लाइट लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाएं।
हेयरस्टाइल हो खास
मेकअप के साथ-साथ हेयरस्टाइल पर भी फोकस करना जरूरी है। सेलिब्रिटी मेकअप लुक में आप हेयर्स को ओपन रख सकती हैं। आप ओपन हेयर्स में बालों को स्ट्रेट या कर्ल कर सकती हैं। आजकल सॉफ्ट कर्ल्स लुक भी ट्रेंड में है, आप इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS