Skin Care Tips: इन होममेड फेस पैक्स के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल, स्पॉटलेस स्किन के साथ आएगा चेहरे पर निखार

Skin Care Tips: इन होममेड फेस पैक्स के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल, स्पॉटलेस स्किन के साथ आएगा चेहरे पर निखार
X
ग्लोइंग और स्पॉटलेस स्किन की चाहत अधिकतर महिलाएं करती हैं। लेकिन इसके लिए केमिकल बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बजाय होममेड फेस पैक्स का यूज कर सकती हैं। यहां हम बता रहे हैं कुछ होममेड फेस पैक्स को बनाने और उसे अप्लाई करने के तरीके के बारे में।

Skin Care Tips: कई लड़कियां, महिलाएं अपने चेहरे के दाग-धब्बों या डस्की स्किन (Dusky Skin) से और गर्मी के मौसम में सन टैनिंग (Sun Tan) से भी परेशान रहती हैं। वे ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) पाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products) का इस्तेमाल करती हैं। इनमें से कुछ महिलाएं तो महंगी ब्यूटी ट्रीटमेंट (Beauty Treatment) भी लेती हैं। ऐसे में आप चाहें तो घर पर बने कुछ फेस पैक (Homemade Face Packs) का इस्तेमाल कर इन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकती हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आएं हैं ब्यूटी एक्सपर्ट (Beauty Expert) पूजा गोयल (Pooja Goyal) के बताए कुछ फेस पैक्स, जिन्हें अप्लाई करने से आपके दाग-धब्बे दूर होंगे, स्किन ग्लोइंग बनेगी। साथ ही त्वचा की रंगत में भी सुधार होगा।

पपीता फेस पैक

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप पपीता फेस पैक का यूज कर सकती हैं। इसके लिए आधे पके पपीते को छील लें, इसके पल्प को अच्छी तरह से मैश कर लें। इसमें 2 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे, गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकती हैं। पपीता स्किन टैनिंग को कम करता है, एजिंग इफेक्ट्स से भी बचाता है। इसके साथ ही चंदन पाउडर त्वचा की रंगत को निखारता है। गुलाब जल स्किन व्हाइटनिंग का काम करता है।

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

त्वचा की रंगत में सुधार करने के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बहुत कारगर है। इसके लिए आप कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच एलोवेरा जैल और एक चम्मच दही मिलाएं। पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। इससे एक्सट्रा ऑयल, डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाएंगी। एलोवेरा, स्किन को मॉयश्चराइज करता है, मुल्तानी मिट्टी स्किन को ग्लोइंग बनाता है और दही स्किन की ड्रायनेस दूर करता है।

रोज फेस पैक

अपनी स्किन को ग्लोइंग, चमकदार बनाने के लिए गुलाब फेस पैक भी यूज कर सकती हैं। इसके लिए 10-15 गुलाब की पंखुड़ियां, एक चम्मच शहद लें। दोनों को अच्छी तरह से पीस कर मिला लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं, सूखने के बाद धो दें। गुलाब की पंखुड़ियां त्वचा की रंगत को निखारने, झुर्रियों को कम करने में मदद करती हैं। शहद त्वचा को मॉयश्चराइज करता है, रिंकल्स कम करता है। यह फेस पैक लगाने से त्वचा की जलन, रैशेज भी ठीक होते हैं।

ओटमील फेस पैक

स्किन व्हाइटनिंग के लिए आप ओटमील फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच ओटमील लें। इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर, 2 चम्मच गुलाब जल भी मिला लें। इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे, गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरा, गर्दन अच्छी तरह से धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगा सकती हैं। ओटमील त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, डेड सेल्स रिमूव करता है। चंदन पाउडर स्किन को ग्लोइंग बनाता है। इसके अलावा गुलाब जल स्किन को मॉयश्चराइज करता है, ड्रायनेस दूर करता है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए खुद को हाइड्रेट रखें। इसके लिए दिनभर में 8-10 गिलास पानी पिएं।
  • अपनी डाइट में फलों, सब्जियों को अधिक मात्रा में शामिल करें।
  • चेहरे की क्लींजिंग के लिए रात को सोते समय मेकअप रिमूव जरूर करें और चेहरा धोकर ही सोने जाएं।
  • सप्ताह में कम से कम एक बार स्क्रबिंग जरूर करें। इससे डेड स्किन सेल्स रिमूव होंगे।
  • धूप में जब भी निकलें तो स्किन पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें।

लेखक- ममता (Mamta)

Tags

Next Story