अगर आप भी हैं स्कर्ट पहनने के शौकीन तो इन बातों का हमेशा रखें ध्यान

फैशन। गर्मियों में सबसे ज्यादा आरामदायक और स्टाइलिस्ट आउटफिट स्कर्ट है। लेकिन इसे सही तरीके से पहनना बहुत जरुरी है। अगर आप स्कर्ट पहनने की शौकीन हैं या फिर स्कर्ट खरीदने की सोच रहीं हैं तो स्कर्ट की लेंथ का खास ध्यान रखें जो आपकी पर्सनालिटी पर सूट करें।
दरअसल स्कर्ट की सबसे सही लेंथ आपकी हाइट पर निर्भर करती है यानी की स्कर्ट की सही लेंथ वही है जो घुटने के नीचे या ऊपर हो। लेकिन अगर आपकी हाइट कम है तो आप पर घुटनों के ऊपर वाली स्कर्ट खूब फबेगी।
वहीं अगर आप स्कर्ट को किसी भी तरह की लेगिंग के साथ पहनना चाहती हैं तो सेल्फ कलर्ड लेगिंग्स पहनें। ऐसे में ब्लैक, वाइट और रेड कलर की लेगिंग अच्छी लगेगी, लेकिन स्ट्राइप्ड, स्पॉटेड प्रिंट्स की स्कर्ट हुई तो उसके साथ लेंगिग को कैरी ना करें।
इसके साथ ही अगर आपको फ्रिल स्कर्ट पहनने का शौक है तो उसके साथ फ्रिल वाला टॉप पहनने से बचे। क्योंकि इसमें स्कर्ट हाइलाइट ना होकर टॉप हाइलाइट होने लगेगा। लाउड प्रिटेंड, फ्रिल्स और फल्की टॉप पहनने से बचे उसे फ्रिल स्कर्ट के साथ गलती से भी पेयर ना करें।
हमेशा स्कर्ट खरीदते समय उसके फैब्रिक पर ध्यान दें अक्सर लोग ये गलती करते हैं उसके फैब्रिक को नजरअंदाज कर देते हैं। ट्विल, सिल्क, लिनेन, कॉटन, विस्कोज, पॉलिस्टर जैसे फैब्रिक में कई तरह की स्कर्ट मार्केट में उपलब्ध हैं। लेकिन कभी भी मुलायम फैब्रिक खरीदने से बचे।
स्कर्ट बॉडी शेप को ध्यान में रखकर खरीदें। अगर आपके पैर बहुत मोटे हैं तो मिनी स्कर्ट खरीदने या पहनने से बचें। वहीं पीयर शेप वाली लड़कियां पेंसिल स्कर्ट पर ज्यादा ध्यान दें। इस तरह की स्कर्ट उनपर काफी अच्छी लगेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS