Fashion Tips: स्वेटशर्ट के साथ इस सीजन खुद को करें स्टाइल, लुक को परफेक्ट बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Fashion Tips: स्वेटशर्ट के साथ इस सीजन खुद को करें स्टाइल, लुक को परफेक्ट बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
X
Fashion Tips: स्वेटशर्ट हल्की सर्दी के लिए बेहतरीन कंफर्टेबल आउटफिट माना जाता है। इसे कैरी कर आप अट्रैक्टिव लुक पाने के साथ ही ठंड से खुद को बचा भी सकती हैं। इसे कैरी करने से पहले इसके लेटेस्ट फैशन, कलर्स-फैब्रिक के बारे में जान लें।

Fashion Tips: हल्की ठंड-हल्की गर्मी वाला बसंती मौसम (Spring Season) आते ही ड्रेसअप (Dress-up) में भी चेंज दिखने लगता है। इन दिनों यंग और मिडएज महिलाएं (Young and Midge Women) में जैकेट और स्वेटर के बजाय स्वेटशर्ट (Sweatshirt) को कैरी करना पसंद कर रही हैं। दरअसल, स्वेटशर्ट ऐसा आउटफिट है, जिसे हल्की ठंड के लिए बिल्कुल पर्फेक्ट और कंफर्टेबल (Perfect and Comfortable) माना जाता है। आप भी इस आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं। लेकिन इससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि किस तरह का फैब्रिक और पैटर्न (Fabric and Pattern) इन दिनों फैशन में है। तभी आप फैशन अप-टु-डेट (Fashion Up-To-Date) नजर आएंगी। हम आपके लिए लेकर आएं हैं फैशन डिजाइनर मेहर कौर (Fashion Designer Meher Kaur) से कुछ टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप स्वेटशर्ट के साथ खुद को स्टाइलिश दे सकती हैं।

पैटर्न-वैराइटीज (Pattern-Varieties)

पोलो स्वेटशर्ट ओवर साइज होती है और लंबाई सिर्फ कमर तक होती है। ये दिखने में बहुत अच्छी लगती है। स्वेटशर्ट की कई पैटर्न-वैराइटीज मार्केट मे अवेलेबल हैं, जैसे क्रूनेक, हूडीज, पोलो, फिटेड, एथलेटिक्स, जिपर्ड, मॉक नेक, फ्लीस, शॉर्ट स्लीव, स्लीवलेस और बटन स्वेटशर्ट। इनमें से कोई भी आप अपनी पसंद के अनुसार ले सकती हैं। खासतौर पर पोलो स्वेटशर्ट यंगएज महिलाएं ज्यादा पसंद करती हैं। इनमें फ्लोरल प्रिंट ट्रेंड में है। इनमें कलर्स की भी खूब वैराइटी मिलती है।

फैब्रिक (Fabric)

स्वेटशर्ट में सॉफ्ट फ्लीस फैब्रिक की लाइनिंग होती है, जो ऊन जैसी गर्माहट देती है। इस वजह से इसे जाती हुई सर्दी में कैरी करना पसंद किया जाता है। कई महिलाएं इन दिनों इसे वर्कआउट के दौरान भी पहनती हैं। दरअसल, इसमें लगी लाइनिंग और कॉटन फैब्रिक पसीने को भी सोखती है, जो इसे वर्कआउट के लिए एक सूटेबल आउटफिट बनाती है। स्वेटशर्ट में लाइक्रा फैब्रिक भी आपको मिल जाएगा। फ्लेग्जिबल होने की वजह से यह बहुत कंफर्टेबल होता है।

कैसे पेयर करें (How To Pair)

इसे सेलेक्ट करते समय किसके साथ पेयर करना है, यह जानना भी जरूरी है। स्वेटशर्ट को आप स्लिम फिट जींस जेगिंग्स, प्लाजो या सिगरेट पैंट के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके साथ ही स्नीकर्स भी अच्छे लगते हैं। डल शेड्स के आउटफिट के साथ आप कलरफुल स्वेटशर्ट टीमअप कर सकती हैं। इससे आपकी पर्सनालिटी निखर उठेगी।

लेखक-दीप्ति अंगरीश (Deepti Angrish)

Tags

Next Story