गर्मियों में कूल दिखने के लिए ट्राई करें ये स्कर्ट लुक

गर्मियों में कूल दिखने के लिए ट्राई करें ये स्कर्ट लुक
X
गर्मियों में पहनने वाली बेहद ही खूबसूरत स्कर्ट्स (Beautiful Skirts)। जिन्हें आप कैसे भी और कहीं भी कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो रुबीना दिलैक के इन लुक्स से आइडिया ले सकती है।

गर्मियों (Summer) के मौसम में महिलाओं में सबसे ज्यादा कपड़ों को लेकर काफी कन्फूजन (Confusion) रहती है। गर्मियों में वह ऐसा क्या पहने की वो उनपर अच्छा भी लगे और उन्हें उन कपड़ों में गर्मी भी ना हो। तो आज हम लेके आए हैं। छोटे पर्दे की छोटी बहू यानी की रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) के वॉडरोब (Wardrobe) से कुछ गर्मियों में पहनने वाली बेहद ही खूबसूरत स्कर्ट्स (Beautiful Skirts)। जिन्हें आप कैसे भी और कहीं भी कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो रुबीना दिलैक के इन लुक्स से आइडिया ले सकती है।


ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखने के लिए पेंसिल स्कर्ट हमेशा ट्रेंड में रहती है। येलो पेंसिल स्कर्ट के साथ रुबीना दिलैक ने पोल्का डॉट नोटेड शर्ट कैरी की है। आप इस लुक को समर्स में कॉपी कर सकती है।


वहीं उन्हें हाल ही में शिफॉन स्कर्ट और व्हाइट टैंक टॉप में देखा गया था समर लुक के हिसाब से उन्होंने इस आउटफिट के साथ नो -मेकअप लुक कैरी किया था अगर आप कंफर्ट का ध्यान रखती है तो रुबीना के इस लुक को कॉपी कर सकती है।


गर्मियों के मौसम में कॉटन कपड़ों को कैरी करना को बेहद आसान है। आरामदायक होने के साथ यह बॉडी को गर्मी से भी बचाता है व्हाइट टॉप के साथ कॉटन स्लिट कट स्कर्ट कैरी की है जिसमे रुबीना बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

इसके अलावा भी आपको कॉटन की स्कर्ट काफी पसंद आएंगी। गर्मियों में अगर कोई कपड़ा सबसे ज्यादा सुकून देता है तो वह है कॉटन की स्कर्ट।

Tags

Next Story