Makeup Tips: गर्मियों में बहते पसीने से हैं परेशान, लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Makeup Tips: गर्मी के दिनों में मेकअप (Makeup) लॉन्ग लास्टिंग (Long Lasting) नहीं रह पाता है। असल में इस मौसम में खूब पसीना (Sweat) आता है, जिस वजह से मेकअप कुछ ही घंटों में खराब हो जाता है। इससे आपका अपीलिंग लुक (Appealing Look) बिगड़ जाता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि गर्मी के मौसम में किस तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स (Makeup Products for Summers) यूज किए जाएं ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे। यहां हम आपके लिए लेकर आएं हैं ब्यूटीशियन (Beautician) साधना शर्मा (Sadhna Sharma) मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने वाले कुछ टिप्स, इन्हें फॉलो करके आपको मिलेगा लॉन्ग लास्टिंग लुक...
मेकअप से पहले
मेकअप से पहले बहुत जरूरी है कि आप अपने फेस को अच्छी तरह क्लीन करें। फेस क्लीन करने के लिए क्लींजर का यूज करें। अगर आपके पास क्लींजर नहीं है, तो आप कच्चे दूध से भी फेस को क्लीन कर सकती हैं। इसके लिए कॉटन पैड को दूध में भिगा कर उसे फेस पर रब करें। इससे फेस क्लीन होने के साथ-साथ फेस का ऑयल भी रिमूव हो जाता है। इसके बाद अपने चेहरे की बर्फ से मसाज करें। आइस मसाज करने से फेस पर जल्दी पसीना नहीं आता है और मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। आप चाहें तो ऑरेंज जूस को आइस ट्रे में जमाकर, इसके क्यूब से भी अपने फेस की मसाज कर सकती हैं। मसाज के बाद सादे पानी से फेस वॉश कर लें। इससे चेहरे का ग्लो बढ़ता है और लंबे समय तक मेकअप टिका रहता है।
मेकअप प्रोसेस
प्राइमर
प्राइमर ना सिर्फ चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने का काम करता है बल्कि इसके यूज से मेकअप भी लॉन्ग लास्टिंग होता है। इस मौसम में खासतौर पर इसका यूज सबसे पहले करना चाहिए। इससे मेकअप बेस भी अच्छा बन जाता है।
फाउंडेशन-कंसीलर
इस सीजन में मेकअप के दौरान बेहतर रहेगा कि आप वॉटरप्रूफ फाउंडेशन और कंसीलर का यूज करें। वॉटरप्रूफ फाउंडेशन-कंसीलर लगाने से पसीना आने पर भी यह टिका रहता है, जिससे आपका मेकअप खराब नहीं होता है। इससे आपका मेकअप लुक अच्छा बना रहता है।
मस्कारा-आई लाइनर
फाउंडेशन-कंसीलर की तरह ही आप मस्कारा-आई लाइनर भी वॉटरप्रूफ यूज करें। गर्मी के दिनों में अगर वॉटरप्रूफ मस्कारा-आई लाइनर ना लगाया जाए तो इनके फैलने का डर बना रहता है। मस्कारा या आई लाइनर फैलने से ना सिर्फ आंखों के इर्द-गिर्द कालापन बढ़ जाता है बल्कि आपका ओवर ऑल लुक भी बिगड़ जाता है। ऐसा आपके साथ ना हो इसके लिए वॉटरप्रूफ मस्कारा-आई लाइनर ही यूज करें।
क्रीम बेस्ड आई शैडो-ब्लश
इस सीजन में क्रीम बेस्ड ब्लश लगाना ही सही रहता है। दरअसल, पावडर फॉर्म आईशैडो या फिर ब्लश लगाने से यह बहुत जल्दी फेड हो जाता है, जबकि क्रीम बेस्ड आई शैडो या ब्लश लॉन्ग लास्टिंग होते हैं और यह फैलता भी नहीं है।
लिपस्टिक
इस सीजन में आप 9 टू 5 या मैट लिपस्टिक लगाएं। ये लंबे समय तक टिकी रहती हैं। मैट लिपस्टिक तो कुछ खाने-पीने पर भी होंठों पर फैलती नहीं है। इस बात का ध्यान रखें कि अच्छे ब्रांड का ही मेकअप प्रोडक्ट यूज करें।
लेखक- निधि गोयल (Nidhi Goyal)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS