Teachers Day Gifts 2019 : शिक्षक दिवस पर इन खूबसूरत गिफ्ट्स से फेवरेट टीचर को बोलें Thank You

Teachers Day Gifts 2019 : शिक्षक दिवस पर इन खूबसूरत गिफ्ट्स से फेवरेट टीचर को बोलें Thank You
X
Teacher's Day 2019 शिक्षक दिवस साल 2019 में गुरुवार यानि 5 सितंबर को पूरे देश में मनाया जाएगा, ऐसे में गूगल पर टीचर्स डे गिफ्ट टॉप पर ट्रेंड कर रहा है, इसलिए हम आपके लिए लाये हैं शिक्षक दिवस पर शिक्षक को उपहार देने के लिए सबसे अच्छे गिफ्ट आइडिया (Teachers Day Gift Idea)

Teachers Day Gifts 2019: 5 सितंबर को देश के सभी स्कूलों में साल 2019 का शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। इस दिन कुछ बच्चे अपने टीचर्स की भूमिका निभाते है, तो कुछ बच्चे गिफ्ट, कार्ड्स के जरिए अपने पंसदीदा टीचर को टीचर्स डे विश करते हैं। ऐसे में आज हम टीचर्स डे 2019 (Teacher's Day 2019) के लिए खूबसूरत गिफ्ट आइडिया लेकर आएं हैं। जिन्हें देकर आप इस दिन को स्पेशल बना सकते हैं।

Teacher's Day Gifts Idea




Teacher's Day Gifts Idea / Books

1.आमतौर पर सभी टीचर्स को पढ़ने पढ़ाने का बेहद शौक होता है। ऐसे में आप अपनी टीचर की पसंद की कोई फेवरेट बुक गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें आप पौराणिक कथाओं से लेकर एडवेंचर्स या हॉरर नोवल गिफ्ट कर सकते हैं।

Teacher's Day Gifts Idea / Flowers and Chocolates

2. अगर आप अपने फेवरेट टीचर को टीचर्स डे पर विश करना चाहते हैं, तो ऐसे में सबसे आसान गिफ्ट है फूलों का खूबसूरत गुलदस्ता। आप फूलों का गुलदस्ता अपने मेल या फीमेल दोनों को ही गिफ्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो इसके साथ चॉकलेट्स या कोई मिठाई भी दे सकते हैं।



Teacher's Day Gifts Idea / Phone Cover

3.आज के दौर में स्मार्टफोन होना एक जरुरत बन गया है। ऐसे में आप अपने फेवरेट टीचर को उनके फोन का कवर भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये शानदार गिफ्ट आपकी पॉकेट मनी पर भी भारी नहीं पड़ेगा।

Teacher's Day Gifts Idea / Hand Bag

4. अगर आपकी फेवरेट टीचर फीमेल है,तो ऐसे में आप उन्हें एक आकर्षक सा हैंड बैग गिफ्ट करें। आप चाहें, तो उन्हें हैंड बैग के साथ स्वीट्स भी गिफ्ट करेगें, तो आपकी यादें हमेशा मीठी रहेगीं।



Teacher's Day Gifts Idea / Coffee Mug

5.अगर आपके फेवरेट टीचर को बार-बार कॉफी या चाय पीने का शौक है, तो ऐसे में आप अपने फेवरेट टीचर को एक दोनों की साथ वाली एक फोटो वाला कॉफी मग या बड़े से शब्दों में थैंक्यू वाला कॉफी मग दें।

Teacher's Day Gifts Idea / Photo Frame

6. अगर आपके पास आपके फेवरेट टीचर के साथ की कोई फोटो है, तो ऐसे में आप अपने फेवरेट टीचर को एक फोटो फ्रेम में लगाकर यादगार फोटो गिफ्ट करके पुराने दिनों को याद कर सकते हैं।






Teacher's Day Gifts Idea / Watch

7.अगर आप अपनी फेवरेट टीचर को हमेशा हेल्दी और फिट देखना चाहते हो, तो ऐसे में आप उन्हें एक डि़जीटल वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें वो टाइम देखने के साथ अपने हेल्थ रिकॉर्ड्स को भी मेंटेन कर पाएगीं।

Teacher's Day Gifts Idea / Cuision Cover

8. अगर आप अपनी टीचर को हमेशा अपनी याद दिलाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप उन्हें एक टीचर्स डे विश करने और Thank you बोलने वाला खूबसूरत सा कुशन कवर गिफ्ट कर सकते हैं। ये एक ऐसा गिफ्ट है, जो उन्हें अक्सर आराम करते वक्त आपकी याद दिलवाएगा।





Teacher's Day Gifts Idea / I Pod

9.अगर आपके फेवरेट टीचर को म्यूजिक का शौक है, तो ऐसे में आप उन्हें उनकी फेवरेट प्ले लिस्ट या एक आई पॉड गिफ्ट करें। आपका ये अनोखा गिफ्ट पाकर वो बेहद खुश हो जाएगीं।

Teacher's Day Gifts Idea / Tie

10. अगर आपका फेवरेट टीचर कोई मेल टीचर है, तो ऐसे में आप उसे टाई या कंफलिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं। वो आपसे ऐसा आकर्षक गिफ्ट पाकर बेहद खुश हो जाएगें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story