एश्वर्या राय बच्चन की तरह खूबसूरत आंखें पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, Eyes दिखेंगी बड़ी और आकर्षक

एश्वर्या राय बच्चन की तरह खूबसूरत आंखें पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, Eyes दिखेंगी बड़ी और आकर्षक
X
आपका चेहरा कितना भी ग्लो कर रहा हो, लेकिन अगर आपके आंखें बोझिल और थकी हुई हैं तो आपकी चेहरा फीका लगता है। आपकी फ्रेश आंखें आपके लुक को कंप्लीट करने का काम करती हैं। इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप अपनी आंखों पर भी ध्यान दें। इन्हें सुंदर बनाने के लिए आई केयर टिप्स को फॉलो करें। अगर आप भी अपनी आंखें एंश्वर्या राय बच्चन की तरह बड़ी और खूबसूरत चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं।

इस बात में कोई शक नहीं कि इंसान की खूबसूरती उसकी आंखों पर निर्भर करती है। आपका चेहरा कितना भी ग्लो कर रहा हो, लेकिन अगर आपके आंखें बोझिल और थकी हुई हैं तो आपकी चेहरा फीका लगता है। आपकी फ्रेश आंखें आपके लुक को कंप्लीट करने का काम करती हैं। इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप अपनी आंखों पर भी ध्यान दें। इन्हें सुंदर बनाने के लिए आई केयर टिप्स को फॉलो करें। अगर आप भी अपनी आंखें एंश्वर्या राय बच्चन की तरह बड़ी और खूबसूरत चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी आंखों को आकर्षक बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

गुलाब जल

इसके लिए आप गुलाबजल को कॉटन में भिगोकर 10-15 मिनट के लिए आंखों पर रखें। ऐसा करने से आंखों को ठंडक मिलेगी। इसके साथ ही आपकी आंखें फ्रेश नजर आएंगी। मेकअप करने से पहले आप अपनी आंखों को ताजे पानी से जरूर धोएं। इसके बाद आखों पर गुलाबजल लगाएं।

Also Read: खूबसूरती को बरकरार रखने में मदद करता है कच्चा दूध, जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका

डार्क सर्कल्स

इसके लिए आप आलू को यूज कर सकती हैं। डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए आप आलू को कद्दूकस कर लें। इसके बाद इसे आप आंखों के आसपास लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसे आप दिन में 2 बार करें। एक हफ्ते में आपको खुद फर्क नजर आ जाएगा।

इन चीजों का करें सेवन

-धनिया

-पुदीना

-सौंफ

-आम का पना

-जलजीरा

-छाछ

-लस्सी

Tags

Next Story