Trending Fashion: ये ट्रिक दिलाएंगी आपको कैटरीना कैफ जैसा लुक, सस्ते में ही निपट जाएगा काम

Trending Fashion: ये ट्रिक दिलाएंगी आपको कैटरीना कैफ जैसा लुक, सस्ते में ही निपट जाएगा काम
X
Trending Fashion:हम आपकी मदद के लिए आज कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्टाइल लेकर आएं हैं। जिसे कॉलेज गोइंग गर्ल से लेकर ऑफिस गर्ल अपना कर अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं।

Trending Fashion: हर लड़की चाहती है कि वे सबसे खूबसूरत दिखे। इसके लिए आपने भी कई लड़कियों को अपना लुक बदलते हुए भी देखा होगा। वहीं कुछ लड़कियां अपने लुक को लेकर काफी परेशान रहती हैं। जिसके लिए वे ऑनलाइन भी काफी सर्चिंग करती हैं। इसके बावजूद भी अपना मन मुताबिक स्टाइल नहीं अपना पाती हैं। इसी बीच हम आपकी मदद के लिए आज कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्टाइल लेकर आएं हैं। जिसे कॉलेज गोइंग गर्ल से लेकर ऑफिस गर्ल अपना कर अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं। तो चलिए देखते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस के बेस्ट आउटफिट।


अगर आप डेट या दोस्तों के साथ पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं, तो आप काजोल की इस येलो मैक्सी ड्रेस जैसा कुछ ट्राई कर सकती हैं। काजोल की यह बांधनी प्रिंट ड्रेस आपको मार्केट में 600 से 700 रूपये के बीच में आसानी से मिल जाएगी। ये ड्रेस स्टाइलिश होने के साथ इसे आसानी से कैरी भी किया जा सकता है।


अगर आप लेडी बॉस लुक चाहती हैं तो इसके लिए आप कियारा आडवाणी की तरह पैंटसूट पहन सकती हैं। इसके लिए आपको मार्केट में टॉप 200 में और पैंट 400 रूपये में आसानी से मिल सकता है।


अगर आप किसी फंक्शन में जाने का सोच रही हैं,तो इसके लिए आप रकुल प्रीत की तरह मोनोक्रोम साड़ी कैरी पहन सकती हैं। वहीं आप रकुल की तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। यह आपके लुक को काफी स्टाइलिश बनाएगा। आपको ऐसी साड़ी 800 रुपये में आसानी से मार्केट में मिल जाएगी।


वहीं कॉलेज गोइंग गर्ल बिग बॉस से मशहूर हुई शेफाली जरीवाला की तरह 8 जेबों वाली जींस पहन सकती हैं। यह आपको आसानी से मार्केट में 500 रुपये में मिल जाएगी।


आप कैटरीना कैफ की तरह फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा शादी के किसी फंक्शन में पहन सकती हैं। यह स्टाइलिश होने के साथ ट्रेडीशनल भी हैं। इसे आप 1000 से 1200 रूपये ंमें आसानी से खरीद सकती हैं।


आप हॉलीवुड स्टार Amy Jackson की इस आउटफिट की तरह भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप श्रग भी पहन सकती हैं।


आप बेबो यानि करीना कपूर खान तरह सिंपल जींस और टॉप पहन सकती हैं। आपको सिंपल जींस मार्केट में 400 से 500 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाएगी।


Tags

Next Story