सर्दियों में त्वचा पर भूलकर भी न लगाएं ये Products

सर्दियों का मौसम ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। लेकिन ठंडी हवा के कारण लोगों की स्किन रूखी और बेजान नजर आती है। इस मौसम में स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। इसी बीच आज हम आपकी मदद के लिए बताने जा रहे हैं कि सर्दियों में भूलकर भी कौन से प्रोड्क्ट नहीं लगाने चाहिए। तो आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट के बारे में।
साबुन
कई लोग शरीर पर साबुन लगाते वक्त उससे चेहरा भी धो लेते हैं। इससे आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। आपको बता दें कि साबुन का पीएच काफी ज्यादा होता है, जिससे स्किन और भी ज्यादा रूखी हो जाती है।
मास्क
अक्सर महिलाएं गर्मियों में लगाए जाने वाले मास्क ही सर्दियों में लगा लेती हैं। ऐसा करने से बचें। वहीं अगर आपकी स्किन ड्राय है तो आप मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाने से बचें। क्योंकि मुल्तानी मिट्टी से स्किन ड्राई होती है।
Also Read: चेहरे को Attractive बनाने के लिए इनमें से एक चीज जरूर खाएं
स्क्रब
सर्दियों में स्किन ड्राई होती है। इस मौसम में नियमित स्क्रब करना हानिकारक हो सकता है। इसके लिए आप घर पर बना ही स्क्रब का इस्तेमाल करें।
खुश्बूदार प्रोडक्ट
इस मौसम में खुश्बूदार प्रोडक्ट लगाने से बचें। क्योंकि तापमान कम होने पर आपको इसके कारण परेशानी भी हो सकती है। ड्राय स्किन होने पर खुशबूदार प्रोडक्ट स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं। ऐसे में आपको इस तरह के प्रोडक्ट लगाने से बचना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS