अब Winter शाादियों में साड़ी पहनने पर नहीं लगेगी ठंड, बस अपनानी होंगी ये ट्रिक्स

अब Winter शाादियों में साड़ी पहनने पर नहीं लगेगी ठंड, बस अपनानी होंगी ये ट्रिक्स
X
सर्दियों में होने वाली शादियों में जाने लिए महिलाओें के लिए ठंड बड़ी परेशानी बन जाती है। खासतौर पर जब आप शादी या फंक्शन में जाने के लिए साड़ी पहनने का सोच रही हो। क्योंकि सर्दी की वजह से हालत खराब हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको इससे बचने के लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिन्हें अपनाने के बाद आपके वेडिंग में साड़ी भी पहन सकेंगी और आपको ठंड भी नहीं लगेगी।

सर्दियों में होने वाली शादियों में जाने लिए महिलाओें के लिए ठंड बड़ी परेशानी बन जाती है। खासतौर पर जब आप शादी या फंक्शन में जाने के लिए साड़ी पहनने का सोच रही हो। क्योंकि सर्दी की वजह से हालत खराब हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको इससे बचने के लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिन्हें अपनाने के बाद आपके वेडिंग में साड़ी भी पहन सकेंगी और आपको ठंड भी नहीं लगेगी।

हाई नेक और फुल स्लीव्स


सर्दी से बचने के लिए सभी लोग फुल स्लीव्स के कपड़े पहनते हैं। वहीं अगर आप साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से पहनती हैं तो वह पैरों तक आती है। ऐसे में आपके पैर ठंड से बच जाएंगे। वहीं आप हाथों को ठंड से बचाने के लिए फुल स्लीव्स के ब्लाउज पहन सकती हैं। यह आजकल काफी ट्रेंड में भी है। इसके साथ आप हाई नेक का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। इसके लिए आप सिल्क, ब्रोकेड और वेलवेट का कपड़ा चूज कर सकती हैं। इस तरह के फैब्रिक बॉडी को गर्म रखते हैं।


Also Read: Dry skin वाले अपने बैग में रखें ये चीजें, कुछ सैकेंड्स में त्वचा होगी सॉफ्ट

सर्दियों के लिए वेलवेट काफी अच्छा फैब्रिक माना जाता है। वहीं आजकल ये काफी ट्रेंड में भी है।


आप चाहें तो साड़ी के साथ लॉन्ग ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें आप बॉडी वॉर्मर पहन सकती हैं। आप इसका पूरा सेट साड़ी के नीचे पहनी सकती हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि बॉडी वॉर्मर ज्यादा मोटा न हो, नहीं तो यह ब्लाउज में अजीब दिखेगा।



Tags

Next Story