जानकर हो जाएगीं हैरान कि कैक्टस के इस्तेमाल से होती है स्किन चमकदार, जानें इसके और भी फायदे

जानकर हो जाएगीं  हैरान कि कैक्टस के इस्तेमाल से होती है स्किन चमकदार, जानें इसके और भी फायदे
X
कैक्टस (Cactus) की तनों में एलोवेरा जेल पाया जाता है, जो स्किन और बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है (Benefits Of Cactus)। वहीं कैक्टस में विटामिन और मिनरल भी मौजूद होते हैं। जिससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं (Cactus Face Pack For Glowing Skin)।

कैक्टस (Cactus) का पौधा रेगिस्तान वाली जगहों और कम पानी वाली जगहों पर ज्यादा पाया जाता है। वहीं बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि कैक्चस का पौधा स्किन केयर के लिए भी किया जाता है। इसी बीच आज हम आपको बताने कैक्टस के इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं (Benefits Of Cactus Face Pack)। जिससे आप अपनी स्किन को निखार सकती हैं। तो आइए जानते हैं कैक्टस से होने वाले फायदों के बारे में (Beauty Benefits Cactus)।

कैक्टस (Cactus) की तनों में एलोवेरा जेल पाया जाता है, जो स्किन और बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है (Benefits Of Cactus)। वहीं कैक्टस में विटामिन और मिनरल भी मौजूद होते हैं। जिससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं (Cactus Face Pack For Glowing Skin)।

ग्लोइंग फेस

कई बार तेज धूप में जाने से आपकी स्किन जल जाती है। वहीं कैक्टस के यूज से पिगमेंटेशन और सनबर्न की परेशानी को दूर किया जा सकता है। इसको चेहरे लगाने से दाग धब्बों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। जिससे आपकी स्किन भी काफी ग्लोइंग लगती है।

सूजन से मिलती है राहत

कैक्टस लगाने से फेस का काफी ठंडक मिलती है। इसे फेस पर लगाने से सूजन भी कम होती है इसके साथ ही यह जलन को भी कम करता है। इसके लिए आप कैक्टस के तने से जेल निकालकर फेस पर लगा सकते हैं।

झर्रियां कम करता है

झुर्रियों को कम करने के लिए कैक्टस बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो फेस पर बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी कम करता है। इसमें मौजूद विटामिन फेस को पोषण देता है।

Also Read: काली गर्दन को करना है साफ तो 15 मिनट इन चीजों का करें इस्तेमाल

ऐसे बनाएं फेस पैक

इसके लिए सबसे पहले चाकु की मदद से कैक्टस की पत्तियां कांट लें। इसके बाद इशके बीच के हिस्से को काटें और इसका जेल निकालें। इस जेल में एक चम्मच शहद और नींबू मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को फेस और नेक पर लगाएं। 20 मिनट लगाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को आप हफ्ते में दो - तीन बार लगा सकती हैं।

Tags

Next Story