प्यार के महीने में सिंगल्स को मिलेगी एंटरटेनमेंट की सौगात, कॉमेडी से थ्रिल तक नेटफ्लिक्स पर हर चीज की भरमार

Latest OTT Film and Series 2023: नए साल का पहला महीना पलक झपकते ही बीत चुका है, अब प्यार वाले महीने यानी फरवरी की शुरुआत होने वाली है। ये महीना कपल्स के लिए तो बहुत खास होता ही है, लेकिन इस साल ये महीना सिंगल्स के लिए भी बहुत ही एंटरटेनिंग होने वाला है। दरअसल फरवरी में कुछ मोस्ट अवेटेड फिल्मों (Most Awaited Film And Series) और सीरीज के नए सीजन रिलीज (Netflix New Releases) होने वाले हैं। ओटीटी कंटेंट हमेशा से ही लोगों का फेवरेट रहा है, ऐसे में आज हम आपको फरवरी महीने में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली बेहतरीन सीरीज के बारे में बताएंगे। ध्यान रखिए इनमें से कुछ भी कहीं आप मिस ना कर दें:-
फर्जी (Farji)
ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पहली फिल्म फर्जी का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की टीम द्वारा निर्देशित 'फर्जी' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। यह 10 फरवरी 2023 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार है।
गुंथर मिलियन (Gunther’s Millions)
'गुंथर मिलियन' एक ऐसे कुत्ते की कहानी है, जो बहुत अमीर है। इस कुत्ते के पास प्रॉपर्टी और पैसा दोनों उसके मालिक की वजह से है, जो मरने से पहले अपनी सारी प्रॉपर्टी को गुंथर के नाम कर जाता है। इस सीरीज में आपको कॉमेडी के साथ इमोशन भी देखने को मिलेगा,1 फरवरी को ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
फ्रीरिज (Freeridge)
'फ्रीरिज' ऐसे युवाओं की कहानी है, जो एक श्रापित बॉक्स खरीदते हैं। जिसके बाद उन्हें जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव और समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ये धमाकेदार सीरीज 2 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
क्लास (Class)
'क्लास' सीरीज में तीन मिडिल क्लास फैमिलीज़ के बच्चों के बारे में दिखाया गया है, जिनका एडमिशन दिल्ली के एक पॉश इंटरनेशनल स्कूल में होता है। इस सीरीज में उनके जिंदगी में आ रहे बदलावों को बखूबी दिखाया गया है। ये वेब सीरीज 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।
ट्रू स्परिट (True Spirit)
'ट्रू स्परिट' एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स ओरिजिनल है। 'ट्रू स्पिरिट' का निर्माण मार्टिन चेज़ प्रोडक्शन और एंड्रयू फ्रेज़र के लिए किया गया है। ये फिल्म 3 फरवरी को स्ट्रीम होने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS