Budget Friendly World Tour: कम पैसों में प्लान करें फॉरेन ट्रिप, ये देश है परफेक्ट बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन

Budget Friendly World Tour: वर्ल्ड टूर पर जाने का सपना भला कौन नहीं देखता, लेकिन बहुत से लोगों के पास इतना बैंक बैलेंस मतलब जेब में बजट नहीं होता है कि वे अपना दुनिया घूमने का सपना पूरा कर पाएं। ऐसे में अगर आपका भी पहला वर्ल्ड टूर या किसी अन्य देश में घूमना नहीं हो पा रहा है, तो चिंता न करें, क्योंकि दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं जहां घूमना-फिरना बाकी देशों के घूमने के मुकाबले कम बजट में हो सकता है। आइए बताते हैं ऐसे देशों के बारे में जो खूबसूरत भी है और कम बजट में एक अच्छी ट्रेवल डेस्टिनेशन भी है।
मालदीव
मालदीव भारतीय सेलिब्रिटी के साथ-साथ आम लोगों के बीच भी काफी पसंदीदा ट्रैवल स्पॉट है। यहां 1500 रुपये में रेंट पर कमरा आसानी से मिल जाता है। यहां पर खाने का भी कम खर्चा होता है महज 60 रुपये से लेकर 120 रुपये में आप यहां बहुत सी अच्छी डिश खा सकते हैं। अलिमाथा आएलैंड, एटॉल ट्रांसफर और हुकुरू मिस्की यहां की कुछ फेमस टूरिस्ट जगह हैं।
फिलीपींस
कम बजट में विदेश के किसी अच्छे से देश में घूमने की चाह रखने वालों के लिए फिलीपींस बेहद अच्छा ऑप्शन है। यहां 700-1000 रुपये में रहने का इंतजाम हो जाएगा और 500 रुपये में अच्छा लंच या डिनर भी आराम से खा सकते हैं। एस निडो, कॉर्डिलेरास, पलावां, लोकोस और चॉकलेट हिल्स फिलीपींस की बेहद खूबसूरत और बेहतर जगहों में शामिल हैं।
मलेशिया
कम पैसों में वर्ल्ड टूर का सपना देखने वाले मलेशिया भी घूमने जा सकते हैं। मलेशिया में आपको 600-700 रुपये में रहने की जगह मिल जाएगी। एक वक्त का खाना 300 रुपये तक में ऑर्डर कर सकते हैं। कुआलालंपुर, रेडांग आईलैंड, पेट्रोनाल टॉवर, और कपास आइलैंड यह सब जगह मलेशिया के फेमस टूरिस्ट स्पॉट शामिल हैं।
सेशेल्सये
सेशेल्सये देश भारत से बहुत दूर है, लेकिन यह ट्रैवल के लिए काफी सस्ता डेस्टिनेशन है। इस ईस्ट अफ्रीका के सेशेल में आप बस 1000-1200 रुपये में रहने के लिए किराए पर जगह मिल जाती है। इसके अलावा 500 रुपये में खाना खा सकते हैं। एरीड आईलैंड, कजिन आइलैंड, माहे आइलैंड और मरीन नेशनल पार्क इस देश के सबसे बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट्स हैं।
नेपाल
भारत के लोगों के लिए, नेपाल एक बजट फ्रेंडली जगह है। यहां के नेचर की खूबसूरती बेहद सुकून वाली लगती है। यहां पर्वत, तीर्थ स्थल, फेमस है। नेपाल के पैसे भारतीय रुपये से कम हैं। साथ नेपाल जाने के लिए वीजा की जरूरत भी नहीं होती है।
भूटान
आप ज्यादा दूर न जाए, तो भारत के पड़ोसी देश भूटान भी जा सकते हैं। यहां 500 रुपये में अच्छा खाना आसानी से मिल जाएगा। 1500 रुपये में तो आप यहां शानदार रूम रेंट पर ले सकते हैं। भूटान में पुनाखा जोंग, थिम्फू, हावेली और रिनपुंग जोंग और भी कई अन्य जगह घूमने के लिए हैं।
Also Read : अगर आप भी हैं नेचर लवर, तो एक बार जरूर करें हिमाचल के सेथन गांव की सैर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS