Best Makeup Tips: बहते मेकअप से पाएं निजाद... फ्लॉलेस और लॉन्ग लास्टिंग लुक के लिए अपनाएं ये इजी हैक्स, खूबसूरती रहेगी बरकरार

Flawless and Long Lasting Makeup: अपने आपको खूबसूरत दिखाने के लिए मेकअप हर कोई करता है, लेकिन मेकअप को लेकर सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि इतना समय लगाकर और पैसे खर्च के हम जो मेकअप अपने चेहरे पर लगाते हैं वो ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलता है। यही वो कारण हैं कि हम सभी मेकअप को लंबे समय तक चलने के आसान तरीकों की तलाश में रहते हैं। आज की इस खबर में हम आपको मेकअप को लंबे समय तक चलाने के लिए कुछ इजी और उपयोगी हैक बताएंगे जो आपके लिए बहुत अच्छे साबित होंगे। फिर चाहे आप ब्रंच के लिए तैयार हों या ऑफिस जाने के लिए ये हैक आपके हर मेकअप लुक को बेहतर (Best Hacks For Long Lasting Makeup Looks) बनाने में मदद करेंगे।
- स्किन करें हाइड्रेट, लाइट मेकअप लगाएं
जब मेकअप की बात आती है तो आपको अच्छे रिजल्ट्स के लिए जितना हो सकते उतना लाइट मेकअप (Light Makeup Look) रखना चाहिए, ये आपकी स्किन के लिए भी बहुत अच्छा है साथ ही चेहरे पर अच्छे से निखार कर आता है। किसी भी मेकअप के लिए सबसे जरूरी स्टेप है बेस, अगर आपका बेस सही तरीके से सेट है तो आपका मेकअप अच्छा लगेगा, बेस को बेहतर बनाने के लिए स्किन को हाइड्रेट (Hydrated Skin) करना जरुरी है। हाइड्रेशन के लिए आपको चेहरे पर वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट्स (Water Based Products) का इस्तेमाल करना है और एक अच्छा लाइटवेट फाउंडेशन इसके लिए सबसे अच्छा होता है। इसे आसान रखने के लिए कम मात्रा में उत्पाद का उपयोग करें और बेस सेट करने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेट जरूर करें।
- स्किन को ज्यादा मॉइस्चराइज़ ना करें
अपने मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए गुलाब जल स्प्रे का इस्तेमाल करें। अपनी स्किन को ज्यादा मॉइस्चराइज़ (Moisturizer) करने से बचें और इसके बजाय स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेट करें जो इसे स्मूथ और सॉफ्ट बनाता है ताकि उस पर मेकअप का आसानी से लगाया जा सके।
- पाउडर का इस्तेमाल जरूर करें
किसी भी मेकअप लुक को तैयार करते समय, पाउडर का इस्तेमाल करके मेकअप को सही तरीके से लॉक करना बहुत जरुरी है क्योंकि यह न केवल आपके लुक को मैट फ़िनिश (Matt Finish Look) देता है बल्कि आपकी स्किन को चिकना और चिपचिपा होने से भी बचाता है, जिससे आपका मेकअप लंबे समय तक बना रहता है। यह आपके चेहरे से सारा एक्स्ट्रा ऑइल सोख लेता है।
- वाटरप्रूफ और मिनिमल आई एसेंशियल
रेगुलर लुक के लिए बहुत कम आई मेकअप के लिए जाना और वाटरप्रूफ मस्कारा और आईलाइनर (Waterproof Maskara and Eyeliner) का चुनाव करना सबसे अच्छा है, क्योंकि यह आपके मेकअप को घंटों तक बरकरार रखने का सबसे अच्छा तरीका है। एक अच्छी क्वालिटी का मस्कारा चुनें, जो आपकी लैशेज में लंबे समय तक लगा रहता है और आपके लुक को खूबसूरत बनाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS