Personality Tips: दूसरों को बनाना चाहती हैं अपनी इंप्रेसिव पर्सनालिटी से कायल तो फॉलो करें ये आसान टिप्स

Personality Tips: दूसरों को बनाना चाहती हैं अपनी इंप्रेसिव पर्सनालिटी से कायल तो फॉलो करें ये आसान टिप्स
X
टैलेंट और डेडिकेशन के साथ बेटियां अपनी पर्सनालिटी पर भी दें ध्यान, कॉन्फिडेंट पर्सनालिटी (Personality Tips) के लिए फॉलो करें ये टिप्स।

Personality Tips: बेटियां अगर चाह लें तो क्या कुछ नहीं कर सकती हैं, उनमें टैलेंट और डेडिकेशन की कोई कमी नहीं होती है। लेकिन इसके साथ जरूरी है कि उनकी पर्सनालिटी इंप्रेसिव हो, भरपूर कॉन्फिडेंस भी नजर आए। आज की इस खबर में हम आपको ऐसी क्वालिटीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें खुद में डेवलप कर आप कॉन्फिडेंट पर्सनालिटी बना सकती है। आइए पढ़ते हैं कौन सी हैं ये (Personality Grooming Tips) बातें...

रति यह समझ नहीं पा रही थी कि वेल क्वालिफाइड और गुड लुकिंग होने के बावजूद भी वर्कप्लेस पर कुलीग्स उससे कतराते क्यों हैं? वह अपना काम तो पूरे डेडिकेशन से करती है, लेकिन आस-पास के लोगों से वह कनेक्ट नहीं हो पाती है। जब उसने यह प्रॉब्लम अपनी मम्मी से शेयर की, जो एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं तब उन्होंने अपनी बेटी रति को कुछ ऐसी बातें बताईं, जिन पर अमल कर कुछ ही दिनों में उसकी पर्सनालिटी में एक नया कॉन्फिडेंस नजर आने लगा। अगर आप भी रति जैसी प्रॉब्लम फेस कर रही हैं तो परेशान होने या टेंशन में आने की बजाय अपनी पर्सनालिटी में मौजूद कमियों पर ध्यान दें। खासतौर पर बातचीत का सही तरीका और लोगों के सामने खुद को प्रेजेंट करना आना चाहिए। इससे ना केवल आप आसानी से दूसरों से कनेक्ट हो पाएंगी, अपना इंप्रेसन भी जमा लेंगी।

नेगेटिव थिंकिंग से रहें दूर

आपकी पर्सनालिटी कैसी है, यह काफी हद तक आपकी थिंकिंग पर भी डिपेंड करता है। इंप्रेसिव दिखने के लिए जरूरी है कि आप नेगेटिव विचारों को खुद से दूर रखें। दरअसल, जैसा हम सोचते हैं, उसका असर हमारे हाव-भाव और चेहरे पर भी पड़ता है। यदि आप किसी से मिलती हैं और कुछ नेगेटिव सोच रही हैं तो बातचीत में उसका असर आ ही जाएगा। इसका असर बातचीत में भी नजर आएगा। इसलिए किसी से भी मिलते समय अपने भीतर के सभी नेगेटिव थॉट्स को खुद से दूर कर दें।

बातचीत में झलके कॉन्फिडेंस

अपनी पर्सनालिटी को अट्रैक्टिव और इंप्रेसिव बनाने के लिए जरूरी है कि आप खुद में कॉन्फिडेंस डेवेलप करें। जब भी आप किसी से बातचीत करें तो उस दौरान भी कॉन्फिडेंस झलकना चाहिए। यह केवल आपके ड्रेसअप से ही नहीं, आपके बात करने के तरीके, आपकी नॉलेज, आपकी बॉडी लैंग्वेज से भी प्रकट होता है। इसलिए आप वर्कप्लेस पर हों या आस-पड़ोस के लोगों से मिल रही हों, बातचीत करते समय इन बातों का ध्यान रखें।

चेहरे पर रहे मुस्कान

जब हम किसी से मुस्कुराकर मिलते हैं तो उस व्यक्ति तक पॉजिटिव वाइब्स पहुंचती हैं। इससे सामने वाला ना केवल अच्छा महसूस करता है, उस पर पॉजिटव इफेक्ट भी पड़ता है। दरअसल, मुस्कुरा कर मिलने से सामने वाले तक यह मैसेज जाता है कि आपको उससे मिलकर खुशी महसूस हो रही है। इससे वह अपने मन में आपकी पॉजिटिव इमेज बना लेता है। खासतौर पर किसी से पहली बार मिलते समय मुस्कुरा कर ही मिलें। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि मुस्कुराते हुए मिलना पर्सनालिटी को इंप्रेसिव बनाने में सबसे इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है।

ना रहें हमेशा रिजर्व

पर्सनालिटी को इंप्रेसिव बनाने के लिए यह भी जरूरी है कि हमेशा रिजर्व ना रहें। दरअसल, रिजर्व पर्सनालिटी वाले लोग आसानी से दूसरों से कनेक्ट नहीं हो पाते हैं। इसलिए अपना बिहेवियर ऐसा रखें कि लोग आपसे बात करने में झिझक महसूस ना करें। वे खुलकर अपनी बात आपसे कह सकें। यदि लोग आपसे बात करने में कंफर्ट फील करते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपकी पर्सनालिटी लोगों से कनेक्ट होने में हेल्पफुल है, अप्रोचेबल है। इन बातों को अपने में शामिल करके देखिए, आपकी पर्सनालिटी भी हो जाएगी कॉन्फिडेंट-इंप्रेसिव।

प्रस्तुति: अलका जैन 'आराधना'

Tags

Next Story