Makeup Tips: लंबे समय तक करें मेकअप ब्रश का इस्तेमाल बस अपनाएं ये 3 हैक्स, पाएं फ्लॉलेस लुक

अक्सर लोग मेकअप ब्रश (Makeup Brushes) को भी मेकअप प्रोडक्ट्स (Makeup Products) में ही काउंट करते हैं, लेकिन यह सेब और एवोकाडो दोनों को ही फल बुलाने जैसा है। मेकअप प्रोडक्ट्स वो होते हैं जिन्हें चेहरे पर लगाया जाता है और इनकी शेल्फ लाइफ होती है, जबकि मेकअप ब्रश को अगर सही तरह इस्तेमाल किया जाता है तो यह काफी लंबे समय तक इस्तेमाल किये जा सकते हैं। मेकअप प्रोडक्ट्स में फिर चाहे वो हाइलाइटर, ब्लश हो या फिर मस्कारा सभी चीजों की एक एक्सपायरी डेट (Makeup Products Expiry Date) होती है, जिसके पार हो जाने के बाद इन प्रोडक्ट्स को बदलना ही पड़ता है। लेकिन मेकअप ब्रश के मामले में ऐसा नहीं है, अगर सही तरीके से इनका इस्तेमाल हो तो वे आपको न केवल मेकअप का सही उपयोग दे सकते हैं, बल्कि इन्हें जल्द ही बदलने की आवश्यकता भी नहीं होगी। आज की इस खबर में हम आपको मेकअप ब्रश सही तरह से इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स (Beauty Tips And Tricks) बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप लम्बे समय तक पने मेकअप ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
1. मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ स्टोर करने से बचें
अपने कई बार देखा होगा की मेकअप प्रोडक्ट के साथ ही उसके ब्रश को भी रखा जाता है। अगर आप अपने ब्रश को उसी पाउच में रखते हैं जिसमें प्रोडक्ट रखते हैं, तो इस आदत को छोड़ दें और उन्हें अलग से एक ब्रश किट में रखें। इससे आप बैक्टीरिया के संक्रमण से बचेंगे और आपके ब्रश का आकार भी सही बनाए रखने में मदद मिलेगी।
2. इन्हें गर्म पानी से धो लें
प्रोडक्ट्स को हटाने के लिए अपने मेकअप ब्रश के ब्रिसल्स को नियमित रूप से धोएं, ब्रश धोने के लिए लगभग 45-डिग्री वाले पानी का उपयोग करें। ब्रिसल्स को क्लिंग रैप से लपेटें और उन्हें सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर का उपयोग करें। यह उन्हें बिना अधिक गर्मी के सही स्थिति में साफ करेगा।
3. इस्तेमाल करने के आधार पर धोएं ब्रश
आपको अपने ब्रश को कितनी बार धोना चाहिए, इसका कोई निश्चित समय नहीं है क्योंकि यह इसपर निर्भर करता है कि आप अपने ब्रश का कितनी बार और कितना उपयोग करते हो। अगर आपको ब्रश सख्त लगे और उसमें प्रोडक्ट ज्यादा लगा हो तो आप उसे धो सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS