Relationship Tips: सोने से पहले नाराज वाइफ से कर लें सुलह... इन टिप्स को अपनाकर चुटकियों में ठीक करें पार्टनर का मूड

Relationship Tips: रिश्ता चाहे पति-पत्नी का हो या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का दोनों ही बहुत अहम और खूबसूरत होते हैं। दोनों ही रिश्तों में भरपूर प्यार और एक-दूसरे के लिए केयर होती है। सुख और दुख की घड़ी में दोनों ही एक-दूसरे का साथ देते हैं, जिससे रिश्ते में समझ और सरलता बनी रहती है। लेकिन जब बात प्यार की हो रही होती है तो झगड़े का होना तो लाजमी सी बात है। आपने सुना तो होगा ही जहां प्यार होता है वहां झगडे भी होते हैं। प्यार के साथ लड़ाई-झगड़ा भी जिंदगी का एक बहुत जरुरी हिस्सा होता है और कभी-कभी पति और पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़े हो जाते हैं। लेकिन इस लड़ाई का कभी भी रिश्ते पर बुरा असर नहीं पड़ने देना चाहिए। अगर आपका अपनी पत्नी से झगड़ा होता है और वह आपसे नाराज है तो आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप चुटकियों में अपनी पत्नी के गुस्से को छूमंतर कर सकते हैं।
अगर आपकी पत्नी आपसे बहुत नाराज है, तो सबसे अच्छा विकल्प आपके लिए यह है कि आप उनसे माफी मांग लें। यह विकल्प वास्तव में काम करता है। क्योंकि आपकी पत्नी आपसे जीवन साथी के रूप में प्यार करती है, अगर आप उनसे माफी मांगते हैं, तो वह आपको तुरंत माफ कर देगी और इस ऑप्शन को कई विवाहित पुरुष सुखी ग्रहस्त जीवन बिताने के लिए अपनाते भी हैं। अगर सिर्फ सॉरी बोलने से आपकी पत्नी आपको माफ नहीं करती है, तो उन्हें फूल या उनकी पसंद की कोई चीज आप गिफ्ट कर सकते हैं। आप उन्हें स्पेशल फील करवाइये, वह तुरंत आपको माफ कर देंगी।
- भूलकर भी ना करें ये कम
अगर आपकी पत्नी आपसे नाराज है और आप उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो उनके सामने अपने गुस्से पर काबू रखना बहुत ही ज्यादा जरुरी है यह बात बिल्कुल भी ना भूलें। नाराज पत्नी को और अधिक गुस्सा न दिलाएं या ऐसा कुछ भी न करें जिससे उसका गुस्सा बढ़े या उन्हें बुरा लगे। क्योंकि अगर गुस्से में आपके मुंह से ऐसी कोई बात निकले जो आग में घी डालने का कम करेगी तो बाद में आपको पछताना पड़ेगा।
- जल्द से जल्द सुलझाएं लड़ाई
हमेशा याद रखें कि लड़ाई को उसी दिन खत्म कर दें, इसे बढ़ने न दें। साथ ही अपने गुस्से को शांत करने की कोशिश करें और रात को सोने से पहले लड़ाई खत्म कर के सुकून की नींद लें। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण रिलेशनशिप टिप है कि कपल्स को रात से पहले झगड़ना बंद कर देना चाहिए और फिर सो जाना चाहिए। नहीं तो दोनों रातभर इसी टॉपिक के बारे में सोचते रहेंगे और अगले दिन भी उनका मूड ख़राब रहेगा, इससे आप दोनों का काम प्रभावित होगा और गलतफहमियां बढ़ेंगी।
- ऐसे ठीक करें पत्नी का मूड
अगर इन सब के बाद भी आपकी पत्नी नहीं मानती तो कोशिश करें कि सुबह उनके साथ उठें, उनके साथ चाय-नाश्ता करें, घर के दूसरे कामों में उनकी मदद करें या उन्हें बाहर ले जाएं, मूवी दिखाकर खाना खिलाएं। अगर आपकी पत्नी आपसे नाराज है तो कुछ मजाकिया इशारे करने की कोशिश करें और उन्हें हंसाएं, जिससे वह अंदर से खुश हो जाए और उसका गुस्सा थोड़ा कम हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS