Diwali 2023: दिवाली पर रहना चाहते हैं सुरक्षित और खुशहाल, तो इन बातों का रखें ध्यान

Diwali 2023: दिवाली पर रहना चाहते हैं सुरक्षित और खुशहाल, तो इन बातों का रखें ध्यान
X
Diwali 2023: दिवाली का पर्व खुशी और उत्साह से भरा होता है। खुशी को दोगुना करने के लिए लोग परदेस से अपने घर आते हैं। अगर आप दीपावली पर खुश औप सुरक्षित रहना चाहते हैं, तो अपनाएं ये तरीके..

Diwali 2023: दीपावली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है। दिवाली का असली मजा घर परिवार और दोस्तों के साथ आता है। घरों से दूर रहने वाले लोग बैग पैक कर ट्रेन पकड़ घर निकल लेते हैं ताकि परिवार के साथ त्योहार मना सकें। दिवाली की खुशी में लोग पकवान, मिठाइयां खाते हैं, दीए और पटाखे जलाते हैं। लेकिन कई बार दीए और पटाखे जलाते हुए दुर्घटनाएं हो जाती हैं। ऐसी सिचुवेशन में त्योहारों में उत्साह के साथ सावधानी बरतने की भी जरूरत होती है। अगर आप दिवाली में सुरक्षित और खुश रहना चाहते हैं, तो इन बातों का रखें खास ख्याल।

दीपावली में बरते ये सावधानी, नहीं होगी कोई दुर्घटना

दीपक और मोमबत्ती को जलाते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि आप किसी कपड़े, बिजली के सामान या तार के पास न हो। इसके साथ ही पटाखों को गाड़ियों के आस पास न जलाएं।

घर की सीढ़ियों, दरवाजों, और पर्दों के पास दीए न जलाएं। सीढ़ियों पर दीपक जलाकर रखने से आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। साथ ही इस बात का भी खास ख्याल रखें कि दीए को बराबर यानी समतल स्थान पर रखें ताकि दीपक गिरे नहीं।

दिवाली के कपड़े पहनते समय यह ध्यान रखें कि वह सिंथेटिक का कपड़ा न हो क्योंकि इन कपड़ों में आग जल्दी लगती है। अगर आप लहंगा या गाउन पहन रहें हैं, तो आग से दूरी बनाकर रखें।

छोटे बच्चों को लहंगा, गाउन न पहनाएं। बच्चे नासमझ होते हैं उन्हें इतनी समझ नहीं होती है कि वे खुद को संभाल सके। ऐसी स्थिति में दुर्घटनाएं होने के चांससेज बढ़ जाते हैं।

बच्चों को पटाखे जलाने की परमिशन न दें। अगर वे पटाखे जला रहे हैं, तो उनके साथ रहें। इसके अलावा फर्स्ट एड बॉक्स सामने रखे ताकि चोट लगने पर दवाइंया ढूंढ़नी न पड़े।

पटाखों को बालकनी, घर के गलियारे में न जलाएं। इन्हें खुले स्थानों पर जलाएं ताकि किसी भी प्रकार का नुकसान न हो।

Also Read: Dussehra 2023: रावण दहन को देखते समय बरतें ये सावधानियां, हादसा होने पर तुरंत करें ये उपचार

Tags

Next Story