Cabbage Rolls Recipe : कैबेज रोल्स से Sunday के नाश्ते को बनाएं टेस्टी, ये है रेसिपी

Cabbage Rolls Recipe : कैबेज रोल्स से Sunday के नाश्ते को बनाएं टेस्टी, ये है रेसिपी
X
Cabbage Rolls Recipe : अगर आप Sunday पर ब्रेकफास्ट में डेली रूटीन की डिशेज से अलग कुछ स्पेशल बनाना चाहती हैं तो आपकी हेल्प के लिए हम लेकर आए हैं, टेस्टी कैबेज रोल्स की रेसिपी ये बनाने में बहुत सरल होते हैं, कैबेज रोल्स को बनाने के लिए सामग्री- पत्ता गोभी के पत्ते: 6-7, पके हुए चावल: दो कप, बारीक कटी गाजर: 1 कप, मटर: 1/2 कप, बारीक कटी हुई शिमला मिर्च: 1, बारीक कटी हुई हरी मिर्च: 2, बारीक कटा हुआ हरा प्याज: 1/2 कप, कॉर्न: 1/2 कप, सोया सॉस: 1/2 छोटा चम्मच, काली मिर्च पावडर: 1/2 टी स्पून, तेल: 1 टी स्पून, नींबू का रस: 1 टी स्पून, नमक: स्वादानुसार।

Cabbage Rolls Recipe : आप अगर टेस्टी और अलग-अलग तरह का खाना खाने के शौकीन हैं, तो ऐसे में हम आपके Sunday ब्रेकफास्ट को लजीज बनाने के लिए टेस्टी कैबेज रोल्स की रेसिपी बता रहे हैं। आइए जानते हैं कैबेज रोल्स बनाने की विधि (Cabbage Rolls Recipe)...




कैबेज रोल्स रेसिपी सामग्री (Cabbage Rolls Recipe Ingredients)

पत्ता गोभी के पत्ते: 6-7, पके हुए चावल: दो कप, बारीक कटी गाजर: 1 कप, मटर: 1/2 कप, बारीक कटी हुई शिमला मिर्च: 1, बारीक कटी हुई हरी मिर्च: 2, बारीक कटा हुआ हरा प्याज: 1/2 कप, कॉर्न: 1/2 कप, सोया सॉस: 1/2 छोटा चम्मच, काली मिर्च पावडर: 1/2 टी स्पून, तेल: 1 टी स्पून, नीबू का रस: 1 टी स्पून, नमक: स्वादानुसार।




कैबेज रोल्स रेसिपी विधि (Cabbage Rolls Recipe Process)

1.सबसे पहले कैबेज रोल का मसाला बनाने के लिए उबले चावल में कटी हुई गाजर, मटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, हरा प्याज और कॉर्न को डालें।

2.इसके बाद इसमें नमक, काली मिर्च, सोया सॉस, तेल और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं।




3.अब इस तैयार मसाले को पत्ता गोभी के पत्तों पर रखें और पत्ते को लपेटते हुए रोल करें।

4.अब इस रोल को पांच से सात मिनट के लिए भाप पर पकाएं।

5.पके कैबेज रोल को सॉस या चटनी के साथ सर्व करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story