Cherry Waffles Recipe:बच्चो के नाश्ते के लिए हैं परेशान तो तुरंत बनाएं Cherry Waffles, ये है रेसिपी

Cherry Waffles Recipe: अक्सर महिलाएं अपने बच्चों के खाने के लिए काफी चिंतित रहती हैं। चाहे वो घर के खाने के लिए हो या स्कूल के लिए लंच में देने के लिए खाना हो। क्योंकि बच्चे हर चीज खाना पसंद नहीं करते हैं। जिसे लेकर महिलाएं काफी परेशान रहती हैं।
ऐसे में अगर आप अपने बच्चों के लिए कुछ हटके बनाना चाहती हैं। तो आप चैरीज वैफल्स बनाकर बच्चों को खुश कर सकती हैं। यह खाने में भी काफी टेस्टी है और बहुत ही जल्दी बनाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं Cherry Waffles बनाने की रेसिपी।
चैरीज वैफल्स सामग्री
मैदा - 2 कप
बेकिंग पाउडर - 2 चम्मच
ऑरेंज जिस्ट - 1
कैस्टर शुगर - 4 टेबल्सूपन
अंडे - 2
वेजिटेबल ऑयल - ½ कप
दूध - 1 +1/2 कप
वनिला एसेंशियल - 1 चम्मच
चैरीज - 8-10 (सूखी व कटी हुई)
चीनी - 2 टेबलस्पून
चैरीज - 8-10 गार्निश के लिए
चीनी - 1/2 कप
चैरीज वैफल्स विधी
-सबसे पहले वैफल आयरन (Waffle Iron) को गर्म करें।
-इसके बाद एक बाउल में मैदा, बेकिंग सोडा, ऑरेंज जिस्ट और शुगर को डालकर अच्छे से मिक्स करें।
-फिर दूसरे बाउल में अंडा, दूध, वेजिटेबल ऑयल व वनीला एसेंशियल मिक्स करके अच्छी तरह फेंटे।
-अब दोनों को मिक्स करके अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें कटी हुई चैरीज मिक्स करें।
-इस मिक्सचर को वैफल आयरन में डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक दोनों साइड से पकाएं।
- इस बीच, सॉस पैन में, चेरी और चीनी को तब तक पकाएं जब तक कि यह रसदार न हो जाए।
-वैफल पकाने के बाद उसमें चेरी मिक्चर डालें।
आपका चैरीज वैफल तैयार है। अब आप इसे बच्चों को सर्व कर सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS