Chhath Puja 2019 : छठ पूजा पर छठ मैया को भोग लगाने के लिए घर में ऐसे बनाएं कसार प्रसाद

Chhath Puja 2019 : छठ पूजा पर छठ मैया को भोग लगाने के लिए घर में ऐसे बनाएं कसार प्रसाद
X
Chhath Puja 2019 / छठ पूजा 2019 : साल 2019 में छठ पूजा का त्योहार (Chhath Puja Festival) 2 नवंबर को मनाया जाएगा। दिवाली के बाद छठ पूजा उत्तर भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको छठ पूजा पर बनने वाले प्रसाद में से एक कसर रेसिपी लेकर आए हैं। कसार प्रसाद बनाने के लिए आपको सामग्री में आधा किलो चावल का आटा, घी 250 ग्राम, बूरा 300 ग्राम, एक चौथाई कप सौँफ की आवश्यकता होगी।

Chhath Puja 2019 छठ पूजा पर सूर्य और उनकी मानस बहन छठ मैया की पूजा की जाती है। ये त्योहार 4 दिन तक चलता है। इस पूजा में महिलाएं उगते सूर्य और ढलते सूर्य को अर्घ्य देती हैं और उसके बाद ही व्रत खोलती हैं, इसलिए हम आपको छठ पूजा के प्रसाद में बनने वाली कसार की रेसिपी के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं घर में कसार प्रसाद बनाने की विधि (Kasar Prasad Recipe)...




कसर प्रसाद रेसिपी सामग्री (Kasar Prasad Recipe Ingredinets)

आधा किलो चावल का आटा

घी 250 ग्राम

बूरा 300 ग्राम

एक चौथाई कप सौँफ


कसर प्रसाद रेसिपी विधि (Kasar Prasad Recipe Process)

1. कसर प्रसाद बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में घी गर्म करें फिर उसमें चावल का आटा सुनहरा होने तक चलाते हुए भून लें।

2. इसके बाद उसमें बूरा और सौंफ डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

3. अब तैयार कसार प्रसाद को एक बड़े बर्तन या प्लेट में निकालें और छठ माता को भोग लगाने के बाद प्रसाद में सभी को बांटें ।

सुझाव

कसार प्रसाद का सर्दियों में सेवन करना भी लाभदायक होता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story